बामर लॉरी भर्ती 2020: बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड ने हेड, असिस्टेंट मैनेजर और सीआईओ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 6 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
PPSC भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि: 25 मार्च 2020
PPSC भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 6 अप्रैल 2020
बामर लॉरी भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
हेड [सेल्स] -फ्रेट फोर्वार्डिंग- 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर [सेल्स] -फ्रेट फोर्वार्डिंग- 1 पद
हेड [मार्केटिंग] - 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर [IT] - 2 पद
चीफ इनफार्मेशन ऑफिसर - 1 पद
बामर लॉरी भर्ती 2020 हेड , असिस्टेंट मैनेजर और सीआईओ पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
हेड [सेल्स] -फ्रेट फोर्वार्डिंग, असिस्टेंट मैनेजर [सेल्स] -फ्रेट फोर्वार्डिंग- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट / MBA में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
हेड [मार्केटिंग] - उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिग्री (अंशकालिक, पत्राचार, दूरस्थ शिक्षा को छोड़कर) होनी चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर [IT] - कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री.
चीफ इनफार्मेशन ऑफिसर - कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पूर्णकालिक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, न्यूनतम 2 साल की कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए.
बामर लॉरी भर्ती 2020 हेड , असिस्टेंट मैनेजर और सीआईओ पदों के लिए आयु सीमा
हेड [सेल्स] -45 वर्ष
हेड [मार्केटिंग] -48 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर [सेल्स] -फ्रेट फोर्वार्डिंग-- 30 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर [IT] - 27 वर्ष
चीफ इनफार्मेशन ऑफिसर - 52 साल
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) भर्ती 2020: 46 फैकल्टी पदों के लिए करें आवेदन
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए 27 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू
बामर लॉरी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 6 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक अधिसूचना के लिए आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation