BCCL भर्ती 2020: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने एक वर्ष की अवधि के निश्चित कार्यकाल के लिए अनुबंध के आधार पर जीडीएमओ और सेवानिवृत्त चिकित्सा विशेषज्ञ के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन 06 मई 2020 या उससे पहले भेज सकते हैं.
BCCI महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की अंतिम तिथि - 06 मई 2020
BCCL रिक्ति विवरण:
मेडिकल स्पेशलिस्ट - 40 पद
एनेस्थेसिया - 3
डर्माटोलॉजी -1
ENT - 1
जनरल मेडिसिन - 7
जनरल सर्जरी - 6
ऑब्स और गायने - 4
ओप्थाल्मोलॉजी - 3
ऑर्थोपेडिक्स - 3
पेडियाट्रिक्स - 2
पैथोलॉजी - 3
सायकाइट्री - 1
पल्मनरी मेडिसिन - 1
रेडियोलॉजी - 4
पब्लिक हेल्थ- 1
जीडीएमओ - 19 पद
जनरल - 10 पद
ओबीसी (NCL) - 5 पद
एससी - 3 पद
एसटी- 1 पद
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-
WCD, दिल्ली भर्ती 2020: 187 कंसल्टेंट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
SHKM GMC नलहर, नूंह भर्ती 2020: COVID-19 के लिए 15 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की वेकेंसी लिए करें आवेदन
IGAU भर्ती 2020: 38 सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
आवेदन कैसे करें:
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में जनरल मैनेजर (P/EE),BCCL, कोयला भवन को ईमेल gmee.bccl@coalindia.in पर या रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से भेज सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 मई 2020 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation