RRB NTPC Recruitment Exams 2019 जल्द शुरू हो सकते हैं अगर आधिकारिक अपडेट की बात करें तो RRB ने एग्ज़ाम को Postpone किया गया है। अगर RRB NTPC की एग्ज़ाम डेट्स की बात करें तो नयी अगले महीने के आखिरी हफ्ते में घोषित हो सकती हैं ये फिर उसके बाद।
टीचर्स और एक्सपर्ट्स, कैंडिडेट्स को यही रिकमेंड कर रहे हैं कि वो अपनी तैयारी को जारी रखें क्योंकि कभी भी डेट्स की घोषणा हो सकती है अथवा एडमिट कार्ड रिलीज़ हो सकते हैं। ज़्यादातर टीचर्स और एक्सपर्ट्स, नीचे दी गयी सूची में बताई गयी बुक्स को पढ़ने की सलाह देते हैं। इन बुक्स के द्वारा आप, RRB NTPC CBT-1 और RRB NTPC CBT-2 में पूछे जाने वाले लगभग सभी टॉपिक्स की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।
RRB NTPC CBT-1 के लिए बुक्स |
RRB NTPC CBT-1 or CBT-2 की तैयारी के लिए Subject-wise बुक्स
General Awareness Section की तैयारी के लिए | |
General Knowledge with General Science Lucent 2018 - 2019 Latest Edition | |
Kiran’s General Knowledge a Dictionary of Facts Based on NCERT Latest Syllabus |
Mathematics Section की तैयारी के लिए | |
General Intelligence & Reasoning की तैयारी के लिए | |
अगर आप RRB NTPC का एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और अन्य जानकारियाँ जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक्स के द्वारा (अंग्रेजी भाषा में) चेक कर सकते हैं ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation