शिक्षा की सभी सुविधाओं से लैस, ये हैं 7 मशहूर शहर

हम इस लेख में 7 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं. जिसके ज़रिये आपको आपकी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के लिए अवसरों की जरूरतों के हिसाब से सही स्थान चुनने में मदद मिलेगी. विस्तार रूप में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.

Jul 3, 2018, 12:57 IST
7 Cities for Education and Job Opportunities
7 Cities for Education and Job Opportunities

प्रत्येक छात्र भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में पढ़ने के बारे में कम– से– कम एक बार सपना तो ज़रूर देखता है. अपने सपने को साकार करने का सबसे आसान तरीका है कि आप सबसे पहले उन शहरों के विषय में जाने जहाँ आपके करियर और सपने सही उड़ान भर सकें.

गौरतलब है कि भारत में प्रत्येक वर्ष आईआईटी और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से 60% छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों के होते हैं. CBSE और UP Board से संबद्ध अधिकांश स्कूल इन शहरों में हैं. विकल्प चुनते समय– पाठ्यक्रम, शिक्षा के मानकों, स्कूल की बुनियादी सुविधाएं, फीस, स्थान, सुरक्षा ये सभी कारक महत्वपूर्ण हो जाते हैं.

इसलिए इस प्रकार के महत्वपूर्ण फैसले लेने में आपकी मदद के लिए हम इस लेख में  7 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं. जिसके ज़रिये आपको आपकी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के लिए अवसरों की जरूरतों के हिसाब से सही स्थान चुनने में मदद मिलेगी.

1. दिल्ली

दिल्ली देश के बेहतरीन उच्च शिक्षण संस्थानों का केंद्र है. दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है और देश के अलग– अलग हिस्सों से प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में छात्र इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने आते हैं. यहां के छात्रों ने राजनीति, कला एवं संस्कृति, प्रशासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे अलग– अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है. आईआईटी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) बेहतरीन विश्वविद्यालयों में से एक हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि ये देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से हैं बल्कि इसलिए भी क्योंकि इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. जेएनयू मानविकी के पाठ्यक्रम के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. अकादमिक(एकेडमिक) उत्कृष्टता के लिए दो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हैं– जामिया मिलिया इस्लामिया और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय.

कुछ प्रमुख संस्थान हैं–

आईआईटी दिल्ली, एम्स, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सेंट. स्टीफेंस कॉलेज, हिन्दू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लेडी श्री राम कॉलेज .

2. मुंबई

मुंबई को सिटी ऑफ एक्सट्रीम्स कहा जाता है और हर मामले में यह शहर अवसरों से भरा है. कुछ लोगों के लिए मुंबई की तेज रफ्तार जिंदगी डरावनी हो सकती है लेकिन एक छात्र के लिए इस शहर में अवसरों की कोई कमी नहीं है. यदि आप कला, विज्ञान या वाणिज्य की पढ़ाई की योजना बना रहे हैं तो यह शहर आपको कई अच्छे विकल्प प्रदान करता है.

मुंबई को फिल्म इंडस्ट्री का दिल कहा जाता है इसलिए मास मीडिया के पाठ्यक्रम में दाखिला लेना अच्छा विकल्प हो सकता है. शहर में कई मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियां हैं जो कई प्रकार की नौकरियां देती हैं और इंटर्नशिप कराती हैं.

मुंबई विश्वविद्यालय देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है. इस शहर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान– आईआईटी भी है. यह पवई में स्थित है और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अकादमिक (एकेडमिक) उत्कृष्टता एवं अनुसंधान के लिए विश्वविख्यात है. मुंबई का ग्रांट मेडिकल कॉलेज लगातार कई वर्षों से देश के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों की सूची में बना हुआ है. यहां टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) भी है जो सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अपने उन्नत अनुसंधान कार्य के लिए जाना जाता है. प्रतिष्ठित सेंट. जेवियर्स कॉलेज को अब स्वायत्तता मिल चुकी है.

सेंट. जेवियर्स मल्हार और आईआईटी पवई का मूड इंडिगो एवं सोफिया कॉलेज के केलाईडोस्कोप जैसे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं.

प्रमुख संस्थान

सेंट. जेवियर्स कॉलेज, आईआईटी बॉम्बे, केजी सोमैया कॉलेज, मिठीबाई कॉलेज, विल्सन कॉलेज, एल्फिंस्टन कॉलेज, सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन आदि

3. कोलकाता

कोलकाता को सिटी ऑफ ज्वाय के नाम से जाना जाता है. यह शहर पांडित्य (विशिष्ट ज्ञान,प्रज्ञता)और ज्ञान के शहर के रूप में भी विख्यात है. उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की तलाश में बड़ी संख्या में छात्र पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आते हैं. यहां 17 संस्थान हैं. इसमें सरकारी विश्वविद्यालय और स्वायत्त निकाय दोनों शामिल हैं. यहाँ कुछ ऐसे स्वायत्त निकाय भी हैं जो स्वयं की डिग्री और डिप्लोमा देते हैं. बीते कुछ वर्षों में कोलकाता  विश्वविद्यालय में कुछ नए कॉलेजों को शामिल किया गया है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई छात्रों को कोलकाता से बाहर जाना पड़ता था. अब ट्रेंड बदल गया है. हालांकि, कई लोग अब भी मानते हैं कि देश में अग्रणी शिक्षण केंद्र के तौर पर कोलकाता अब अपना स्थान गंवा चुका है. यहाँ शिक्षा पर राजनीति का प्रभाव अभी भी चिंता का विषय है. कोलकाता का जाधवपुर विश्वविद्यालय देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है. प्रतिष्ठित आईआईएम कलकत्ता कोलकाता शहर में ही है.

प्रमुख संस्थान

आईआईएम– सी, सेंट. जेवियर्स कॉलेज, स्कॉटिश चर्च कॉलेज, लेडी ब्रेबॉर्न कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज, गोयनका कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, जाधवपुर विश्वविद्यालय आदि

4. चेन्नई

दक्षिण भारत का चेन्नई शहर तकनीकी शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यहां छात्र अन्य  विषयों की पढ़ाई के लिए भी आते हैं. आईआईटी को छोड़कर कई कॉलेजों में महाराष्ट्र,दिल्ली और पश्चिम बंगाल से आए छात्र देखने को मिलते हैं. 165 वर्ष पुराना मद्रास विश्वविद्यालय अपने कुछ विशेष पाठ्यक्रमों के लिए जाना जाता है. इसी विश्वविद्यालय के दो छात्रों– सी. वी. रमण और एस. चंद्रशेखर ने नोबल पुरस्कार जीता था. विश्वविद्यालय में 300 करोड़ रुपए मूल्य के उपकरण और सुविधाएं मौजूद हैं. शहर के शिक्षाविदों का कहना है कि पुस्तकालय  और अनुसंधान कार्य के लिए छात्रों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. दाखिले की प्रक्रिया पारदर्शी है और पाठ्यक्रम का शिक्षण शुल्क बेहद किफायती है . इस शहर की एक और बड़ी खासियत है– आईआईटी मद्रास. यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रख्यात संस्थान है.

गैर–दक्षिण भारतीय छात्रों की आम समस्या भाषा संबंधी है. हालांकि थोड़ी सी मेहनत कर कोई भी इस शहर में जीवन यापन के लिए जरूरी तमिल भाषा आसानी से सीख सकता है. यहां की संस्कृति दिल्ली या मुंबई की तरह तेज– रफ्तार वाली नहीं है. कुछ कॉलेजों में तो ड्रेस कोड – (महिलाओं/ लड़कियों के लिए सलवार– कमीज और पुरुषों/ लड़कों के लिए औपचारिक पोशाक) भी है.

प्रमुख संस्थान

लोएला कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज, स्टेला मॉरिस कॉलेज फॉर वुमेन, एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, इतिराज कॉलेज, आईआईटी मद्रास, मद्रास मेडिकल कॉलेज आदि

5. हैदराबाद

ग्लोबल सर्वे के अनुसार मुंबई और बैंगलोर जैसे भारत के परंपरागत व्यापारिक केंद्रों को पीछे छोड़ते हुए मोतियों का शहर हैदराबाद देश में जीने लायक सर्वश्रेष्ठ शहर है. कंसल्टेंसी कंपनी मर्सर की "क्वालिटी ऑफ लिविंग रिपोर्ट– 2015" के अनुसार, भारतीय शहरों में शीर्ष स्थान पर होने के बावजूद हैदराबाद जीवन मानकों के मामले में विश्व के करीब 230 शहरों की सूची में 138वें पायदान पर है.

हैदराबाद में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो डीम्ड यूनिवर्सिटीज और छह राजकीय विश्वविद्यालय हैं. यहां स्थित उस्मानिया विश्वविद्यालय देश के प्रमुख विश्वविद्यालों में से एक है.
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कई अन्य प्रमुख संस्थानों के अलावा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंडरिसर्च (नालसर) हैदराबाद में हैं.

हैदराबाद देश भर के छात्रों समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भी आकर्षित करता है. विदेशी छात्रों के लिए हैदराबाद का इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी सबसे पसंदीदा शिक्षण संस्थान हैं.

प्रमुख संस्थान

हैदराबाद विश्वविद्यालय, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, नालसर– यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी (सीआईईएफएल), इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), इकफाई बिजनेस स्कूल, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस.

6. बैंगलोरः

बैंगलोर कई शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थानों का केंद्र है और कौशल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करता है. बैंगलोर को भारत के शैक्षणिक हब में से एक माना जाता है.

बैंगलोर विश्वविद्यालय 500 से भी अधिक कॉलेजों को संबद्धता (Affiliation) प्रदान करता है और विश्वविद्यालय में 300,000 से भी अधिक छात्र दाखिला लेते हैं. बैंगलोर में विश्वविद्यालय के दो कैंपस हैं– जननभारती और सेंट्रल कॉलेज.

बैंगलोर में विश्वश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कई निजी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. स्नातक डिग्री के लिए उल्लेखनीय कॉलेज हैं– आर. वी. कॉलेज ऑफ इंजीनियिरंग, पीईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एम.एस. रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी.

प्रमुख संस्थान

जैन विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (एनसीबीएस), जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट). ये संस्थान भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान के प्रमुख संस्थान हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर पेशेवर संस्थान हैं– यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस, बैंगलोर (यूएएसबी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर (आईआईएम– बी), आईसीएआर– नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल न्यूट्रीशन एंड फिजियोलॉजी (एनआईएएनपी), इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (आईआईआईटी–बी).

इस शहर में प्रमुख मानसिक स्वास्थ्य संस्थान भारतीय राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (एनआईएमएचएएनएस– निमहंस) भी है. बैंगलोर में देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज भी हैं जैसे सेंट. जॉन्स मेडिकल कॉलेज (एसजेएमसी) और बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई) आदि .

7. पुणे

जवाहरलाल नेहरू ने इस शहर को पूर्व का ऑक्सफोर्ड नाम दिया था l इस शहर में पूरे विश्व से छात्र पढ़ाई तथा नौकरी के तलाश में आते हैं.l भारत में जापानी भाषा सीखने का सबसे बड़ा केंद्र है, पुणे. यहां जापानी भाषा प्रवीणता परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या देश में सबसे अधिक है. l जापानी भाषा के शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं भर्ती का भी यह प्रमुख केंद्र है. पुणे विश्वविद्यालय देश का दूसरा सबसे बड़ा विश्वविद्यालय (कॉलेजों की कुलसंख्या के आधार पर) है और इस विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए दुनिया भर से छात्र आते हैं.

प्रमुख संस्थान

पुणे में कई अनुसंधान संस्थान हैं. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), यहाँ स्थित राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला(एनसीएल), अंतरविषयक अनुसंधान केंद्र है जिसमें अनुसंधान की व्यापक गुंजाइश है और यह पॉलिमर विज्ञान, जैविक रसायनशास्त्र, उत्प्रेरण एवं सामग्री रसायनशास्त्र में उपाधि प्रदान करता है. भारत का सबसे प्रमुख फिल्म स्कूल–  भारतीय फिल्म एवं टेलिविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे में ही है और लॉ कॉलेज रोड पर स्थित है.

अन्य प्रमुख संस्थान हैं– इंटर– यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी, नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस– ये कुछ अनुसंधान संस्थान हैं जो जीव विज्ञान के क्षेत्र में काम करते हैं.

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी– डैक) भारत के सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटरों– परम और पद्म का संचालन करता है. 
सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी शहर में 33 कॉलेजों और संस्थानों का संचालन करती है. इसमें अन्य संस्थानों के अलावा सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईबीएम, पुणे), सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसआईएमएस), सिंबायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एससीएमएचआरडी), सिंबायोसिस लॉ स्कूल शामिल हैं .

पुणे में विशेष रूप से रक्षा बलों के लिए समर्पित कई उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान भी हैं–

 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी– एनडीए, 
 डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ आर्मामेंट टेक्नोलॉजी (डीआईएटी) 
 आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) 
 कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई), दापोली. 
 आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग (एआईपीटी), हदपसार
 आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एआईटी), दिघी.

निष्कर्ष: आशा है कि हमारे द्वारा बताये इन प्रसिद्ध शहरों तथा उनके प्रमुख विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए छात्र अपने करियर मार्ग का आसानी चयन कर पाएंगे.

अगर स्कूल के दाखिले की तैयारी में हैं आप, तो ज़रूर ध्यान रखें ये 7 बातें

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News