आजकल के कारोबारी वर्ल्ड में परस्पर कॉम्पीटिशन और नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर मार्केटिंग कॉम्पीटिशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है और देश-दुनिया की सभी कंपनियां अपना बिजनेस प्रॉफिट बनाये रखने के लिए लगातार प्रयासरत रहती हैं. इस वजह से सभी कारोबारों और कंपनियों के लिए अपने कारोबार का सतत विश्लेषण एक अनिवार्यता बन गया है. ऐसे में, अधिकतर कंपनियां अपने यहां मार्केटिंग एनालिटिक्स में एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स को काफी आकर्षक सैलरी पैकेज देकर भी हायर करती हैं. अगर आप भी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए या फिर, अपने जॉब प्रोफाइल के लिए इन दिनों कोई सूटेबल मार्केटिंग एनालिटिक्स कोर्स और सर्टिफिकेशन हासिल करने के बारे में अपना मन बना रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में आपके लिए टॉप फ्री ऑनलाइन मार्केटिंग एनालिटिक्स कोर्सेज और सर्टिफिकेट्स की चर्चा पेश कर रहे हैं.
उडेसिटी - बीकम ए मार्केटिंग एनालिस्ट
उडेसिटी मार्केटिंग एनालिटिक्स एक्सपर्ट्स के लिए यह नेनो डिग्री प्रोग्राम ऑनलाइन फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहा है. इस कोर्स के तहत आपको एक्सेल, गूगल एनालिटिक्स और डाटा स्टूडियो के साथ ही मॉडर्न मार्केटिंग पैटर्न्स की जानकारी देने के लिए अपने डाटा का सटीक एनालिसिस करना सिखाया जाता है और आप अपने बिजनेस गोल्स हासिल करने के लिए अपने डाटा का सटीक एनालिसिस करने एक साथ ही डाटा विजुअलाइजेशन और गूगल एनालिटिक्स को सही तरीके से इस्तेमाल करना सीख जाते हैं. इस कोर्स की कुल अवधि 3 महीने है. सबसे खास बात तो यह है कि यह कोर्स आपकी बिजनेस जरूरतों के मुताबिक ही आपकी डेली वर्क लाइफ के लिए उपयोगी लर्निंग प्लान आपके लिए पेश करता है.
एड्क्स - मार्केटिंग एनालिटिक्स - डाटा टूल्स एंड टेक्निक्स
इस फ्री ऑनलाइन कोर्स के तहत मार्केटिंग एक्सपर्ट्स को उनकी कंपनी में डाटा एनालिसिस के बाद सटीक निर्णय लेने के लिए डाटा एनालिटिक्स के विभिन्न टूल्स और स्ट्रेटेजीज की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जाती है. यह कोर्स पूरा करने के बाद आप खुद अपने बिजनेस में मनचाहे रिजल्ट्स हासिल करने में काफी हद तक सक्षम बन जायेंगे.
एड्क्स - मार्केटिंग एनालिटिक्स - कोलंबिया यूनिवर्सिटी
एड्क्स ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर ऑफर किया जा रहा यह कोर्स कुल 12 सप्ताह की अवधि का है जिसके तहत मार्केटिंग एक्सपर्ट्स को कस्टमर बिहेवियर और कस्टमर्स की खरीददारी से संबंधित पूर्वानुमानों के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जाती है ताकि आप कस्टमर बिहेवियर की इस जानकारी का अपने बिजनेस गोल्स हासिल करने के लिए पूरा लाभ उठा सकें. आसान शब्दों में आप यह कोर्स पूरा करने के बाद सेल्स फोरकास्ट और सटीक मार्केटिंग डिसिजन्स लेने में एक्सपर्ट बन जायेंगे.
एड्क्स - मार्केटिंग एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन - कोलंबिया यूनिवर्सिटी
यह ऑनलाइन मार्केटिंग एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन कोर्स भी 12 सप्ताह का है जो एड्क्स पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रही है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपने बिजनेस के मुताबिक क्वांटिटेटिव मॉडल्स को तैयार, स्टैटिस्टिकल कम्प्यूटेशन और अपने बिजनेस डाटा का सदुपयोग करना सीख लेंगे. आप अपने बिजनेस मॉडल्स और टूल्स का कस्टमर डिमांड्स के लिए बेहतरीन इस्तेमाल कर सकेंगे ताकि आपको अपनी बिजनेस फील्ड में मनचाहे परिणाम हासिल हो सकें.
कोर्सेरा - मार्केटिंग एनालिटिक्स - वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए यह एक बिगनर लेवल का सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसके तहत ये प्रोफेशनल्स अपने कस्टमर्स एसेट्स और ब्रांड को समझने के लिए विभिन्न डाटा टूल्स का इस्तेमाल करना सीख लेते हैं ताकि वे अपने बिजनेस के मुताबिक ही कैम्पेन्स शुरू कर सकें. यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसकी कुल अवधि 4 सप्ताह में सिर्फ 14 घंटे ही है. यह कोर्स पूरा करने के बाद आपको एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
कोर्सेरा - फाउंडेशन्स ऑफ़ मार्केटिंग एनालिटिक्स - एमोरी यूनिवर्सिटी
कोर्सेरा पर उपलब्ध इस कोर्स के तहत कुल 6 कोर्सेज है और इस कोर्स की कुल अवधि 7 महीने है. यह कोर्स पूरा करने के बाद आप सटीक बिजनेस डिसीजन्स लेने के लिए अपने बिजनेस डाटा का सटीक एनालिसिस करने में माहिर हो जायेंगे. एक्सपीरियंस्ड मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए यह कोर्स बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.
कोर्सेरा के कुछ अन्य प्रमुख फ्री ऑनलाइन मार्केटिंग एनालिटिक्स कोर्सेज
अब हम आपके लिए कोर्सेरा पर उपलब्ध कुछ अन्य प्रमुख फ्री ऑनलाइन मार्केटिंग एनालिटिक्स कोर्सेज और सर्टिफिकेशन्स की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जैसेकि:
- बिजनेस एनालिटिक्स - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- स्ट्रेटेजिक बिजनेस एनालिटिक्स - ESSEC बिजनेस स्कूल
- फाउंडेशन्स ऑफ़ मार्केटिंग एनालिटिक्स - ESSEC बिजनेस स्कूल
- मार्केटिंग डिजिटल - यूनिवर्सिडैड ऑस्ट्रल
- सोशल मीडिया डाटा एनालिटिक्स - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- अप्लाइंग डाटा एनालिटिक्स इन मार्केटिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- डिजिटल मार्केटिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट बनने के लिए ये हैं टॉप कोर्सेज
कॉलेज स्टूडेंट्स ये शॉर्ट-टर्म कंप्यूटर कोर्सेज करके बनाएं शानदार करियर
क्या है डिजिटल मार्केटिंग और कौन से हैं इस फील्ड के टॉप करियर ऑप्शन्स?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation