इस मॉडर्न इंटरनेट, ऑनलाइन और डिजिटल दौर में डिजिटल मार्केटिंग ऐसा कॉन्सेप्ट है जो बहुत आकर्षक है और इसी वजह से हम डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छी तरह जानना चाहते हैं. हम इस फील्ड में उपलब्ध विभिन्न करियर के ऑप्शन्स के बारे में जरुर जानना चाहते हैं. भारत में भी अब, ‘डिजिटल मार्केटिंग’ का कॉन्सेप्ट नया होने के बावजूद काफी आकर्षक है जिसमें ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं. ह्यूमन रिसोर्स एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, भारत में डिजिटल मार्केटिंग में 3 लाख से अधिक जॉब्स उपलब्ध हैं
डिजिटल मार्केटिंग: एक परिचय
डिजिटल मार्केटिंग विभिन्न प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की मार्केटिंग हैं जिसमें प्रमुख रूप से इंटरनेट पर विभिन्न डिजिटल टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल किया जाता है. इसके तहत मोबाइल फ़ोन्स, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग और अन्य डिजिटल मीडियम्स शामिल होते हैं. डिजिटल मार्केटिंग की परिभाषा – कंज्यूमर्स तक पहुंचाने के लिए डिजिटल चैनल्स का इस्तेमाल करके गुड्स एंड सर्विसेज की मार्केटिंग. इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल मीडिया के विभिन्न तरीकों के जरिये विभिन्न ब्रांड्स को प्रमोट करना है. डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट मार्केटिंग से आगे बढ़ गई है और इसमें उन चैनल्स का भी इस्तेमाल किया जाता है जिनमें इंटरनेट का उपयोग नहीं किया जाता जैसेकि, मोबाइल फ़ोन्स पर एसएमएस और एमएमएस; सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग और डिजिटल मीडिया के अन्य चैनल्स के जरिये मार्केटिंग. ‘पिज़्ज़ा हट’ का डिजिटल मीडिया कैंपेन डिजिटल मार्केटिंग का एक सफल उदाहरण है.
डिजिटल मार्केटिंग से मिलने वाले खास लाभ
डिजिटल मार्केटिंग सभी किस्म के कारोबारों/ व्यापार को किफायती कीमत पर मास मार्केट और कंज्यूमर बेस मुहैया करवाती है. इसमें टार्गेटेड कंज्यूमर्स/ कस्टमर्स से इंटरेक्शन की अच्छी सुविधा मौजूद है और टार्गेटेड कंज्यूमर्स/ कस्टमर्स का फीडबैक बिजनेस में अच्छे रिजल्ट्स और फायदे प्राप्त करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.
डिजिटल मार्केटिंग के लोकप्रिय मोड्स
- ईमेल मार्केटिंग
- पे-पर-क्लिक एडवरटाइजिंग (पीपीसी)
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ)
- सर्च इंजन मार्केटिंग (एसईएम)
- डिस्प्ले एडवरटाइजिंग
- सोशल मीडिया मार्केटिंग (एसएमएम)
- रेडियो एडवरटाइजिंग
- कंटेंट मार्केटिंग
- एफिलिएट मार्केटिंग
- ऑनलाइन पब्लिक रिलेशन्स.
डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए जरुरी स्किल्स
हाल के कुछ वर्षों में भारत में डिजिटल टैलेंट में काफी बढ़ोतरी हुई है. एक सर्वे के मुताबिक, सर्वे में शामिल देशों के मुकाबले में, भारत में 76% डिजिटल टैलेंट मौजूद है.
- सेल्स स्किल्स
- पेड सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग में मास्टरी
- स्पेसिफिक मार्केटिंग चैनल्स में महारत
- ऑब्जेक्टिव थिंकिंग स्किल्स
- अट्रेक्टिव पर्सनैलिटी
- क्रिएटिविटी और एनालिटिकल स्किल्स
- मार्केटिंग कैंपेन्स तैयार करने और एनालाइज करने के स्किल्स
- मार्केटिंग के लिए संबद्ध प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की काफी अच्छी जानकारी
- मार्केट कॉम्पिटीशन की जानकारी और एनालिसिस स्किल्स.
डिजिटल मार्केटिंग के टॉप कोर्स
- सीडीएमएम (सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटिंग मास्टर)
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ)
- सोशल मीडिया मार्केटिंग (एसएमएम)
- ईमेल मार्केटिंग
- इनबाउंड मार्केटिंग
- ग्रोथ हैकिंग
- वेब एनालिटिक्स
- मोबाइल मार्केटिंग
भारत में टॉप डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट्स
एक्सपर्ट डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बनने के लिए अक्सर हमारे मन में यह सवाल उठता है कि कहां से डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में कोई कोर्स करें? यहां आपकी सहुलियत के लिए भारत के टॉप 10 डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट्स की एक लिस्ट पेश है जहां से आप डिजिटल मार्केटिंग में मनचाहा कोर्स कर सकते हैं:
- सिम्पलीलर्न, बंगलौर
- AIMA –ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन
- NIIT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) डिजिटल मार्केटिंग
- DSIM – दिल्ली स्कूल ऑफ़ इंटरनेट मार्केटिंग
- एजुकार्ट, दिल्ली
- लर्निंग कैटेलिस्ट, मुंबई
- एजुप्रिस्टाइन
- डिजिटल विद्या
- डिजिटल एकेडेमी, भारत
- नरेश आईटी, हैदराबाद
डिजिटल मार्केटिंग के टॉप फ्री ऑनलाइन कोर्सेज:
- गूगल ऑनलाइन मार्केटिंग चैलेंज
- वर्ड स्ट्रीम’स पीपीसी
- सोशल मीडिया क्विक स्टार्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
- इनबाउंड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स प्लस ऑफिशियल सर्टिफिकेशन कोर्स
- एलिसन फ्री डिप्लोमा इन ई-बिजनेस.
भारत में डिजिटल मार्केटिंग में उपलब्ध टॉप करियर ऑप्शन्स
निम्नलिखित हैं:
· सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट
सोशल मीडिया में डिजिटल मार्केटिंग काफी पॉजिटिव रिजल्ट्स ऑफर करती है. इस जॉब प्रोफाइल के तहत आप वेबसाइट ट्रैफिक लाने में अवश्य ही स्किल्ड पर्सन हों ताकि सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से ब्रांड अवेयरनेस तथा ऑनलाइन प्रेजेंस से संबद्ध कार्यों को कुशलता से कर सकें. कंज्यूमर्स की अटेंशन प्राप्त करने के लिए आपको पेड और अनपेड कैंपेन्स को साइट पर दिखाने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि व्यूअर्स विभिन्न सोशल चैनल्स पर विजिट करें. एक सर्वे के मुताबिक 46% कस्टमर एंगेजमेंट सोशल मीडिया अपडेट्स से हासिल की जा सकती है. आपको विभिन्न सोशल मीडिया एडवरटाइजमेंट्स से संबद्ध जानकारी होनी चाहिए. एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट की सालाना एवरेज सैलरी रु. 328,300/- है जिस पर पेड और अनपेड सोशल मीडिया कैंपेन्स का असर पड़ता है.
· सर्च इंजन ऑप्टिमाइर (एसईओ एग्जीक्यूटिव)
यह डिजिटल मार्कटिंग की फील्ड से संबद्ध करियर ऑप्शन्स में से एक काफी लोकप्रिय करियर ऑप्शन है. सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़र का काम सर्च इंजन्स के अनपेड रिजल्ट्स में वेबसाइट या वेब पेज की विजिबिलिटी की ऑप्टिमाइजिंग से संबद्ध होता है. किसी एसईओ एग्जीक्यूटिव के लिए जरुरी स्किल सेट में कीवर्ड रिसर्च, यूजर एक्सपीरियंस ऑप्टिमाइजेशन, वेबमास्टर टूल्स का इस्तेमाल, डुप्लीकेट कंटेंट को मैनेज करना और पेजेज का इंडेक्स तैयार करना तथा एसईओ से संबद्ध अन्य कामों में एक्सपरटाइज हासिल करना शामिल है. इस फील्ड में अच्छी करियर ग्रोथ के लिए आपको एसईओ टूल्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और आपके पास संबद्ध फील्ड में सर्टिफिकेट होना चाहिए. एक सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़र की सालाना एवरेज सैलरी रु. 353,396/- है.
· डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग में 5+वर्ष का अनुभव है और आपके पास डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट के तौर पर बेहतरीन प्रोजेक्ट्स हैं तो आप इस पोस्ट के लिए सूटेबल कैंडिडेट साबित होंगे. देश-विदेश में तकरीबन सभी कंपनियों में एक्सपर्ट डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर्स की लगातार काफी डिमांड रहती है. इस पोस्ट के लिए यह जरुरी नहीं कि आपने एमबीए की डिग्री या डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट हासिल किया हो क्योंकि आपके सफल वर्क प्रोजेक्ट्स और वर्क एक्सपीरियंस आपके पक्ष में गवाही देते हैं. एक्सपर्ट डिजिटल मैनेजर्स की सालाना एवरेज सैलरी रु.15 लाख – 20 लाख होती है. कुछ बड़ी कंपनियों में शुरू में 8 लाख रु. सालाना का यह सैलरी पैकेज रु. 40 लाख प्लस तक भी पहुंच सकता है.
· ईमेल मार्केटिंग मैनेजर
एक ईमेल मार्केटिंग मैनेजर बनने के लिए, आपको अपनी ऑडियंस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा, ईमेल्स को डिलीवर करना, सोशल मीडिया को इंटीग्रेट करना, सीटीए को ऐड करना और अपनी ईमेल्स को ऑप्टिमाइज़ करना आपके स्किल सेट में शामिल है. एक ईमेल मार्केटिंग मैनेजर विभिन्न ईमेल कैंपेन्स के लिए बढ़िया मार्केटिंग कंटेंट तैयार करने के लिए जिम्मेदार होता है. वह विभिन्न टारगेट ऑडियंसेज के मुताबिक विभिन्न लिस्ट्स (देश, सिटी, कंपनी और इंटरेस्ट के अनुसार) तैयार करता है और जांच करता है कि ईमेल मार्केटिंग के संबंध में क्या प्रभावी है और क्या नहीं? ये पेशेवर ईमेल मार्केटिंग कैंपेन्स की परफॉरमेंस का भी एनालिसिस करते हैं. इस करियर फील्ड में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको अपने कस्टमर्स, ट्रेड्स और प्रोस्पेक्टस से संबद्ध बिहेवियर पैटर्न्स की पहचान और जानकारी होनी चाहिए. एक्सपीरियंस, एक्सपरटाइज और सर्टिफिकेशन के आधार पर ईमेल मार्केटिंग मैनेजर्स की सालाना एवरेज सैलरी रु. 4 लाख – 8 लाख तक हो सकती है.
· कॉपी राइटर
कॉपीराइटर डिजिटल मार्केटिंग की टीम का एक अहम हिस्सा होता है जो अन्य सभी मेम्बर्स के साथ मिलकर काम करता है. कॉपी राइटर का काम अच्छी एड कॉपी तैयार करके सर्च इंजन मार्केटर की मदद करना होता है. कॉपी राइटर विभिन्न सोशल मीडिया चैनल्स पर इम्प्रेसिव वर्ड्स पोस्ट करने में सोशल मीडिया मैनेजर की मदद करता है और बढ़िया रिजल्ट्स प्राप्त करने के लिए कंटेंट टीम को अपना कंटेंट रिफाइन करने में सहायता करता है. कई संगठनों में डिजिटल मार्केटिंग की टीम में कॉपी राइटर की स्पेशल पोस्ट निर्धारित होती है. कॉपीराइटर्स की एवरेज सालाना सैलरी रु. 3.5 लाख से 10 लाख तक हो सकती है जिसपर आपके अनुभव, क्रिएटिविटी और वर्क स्किल्स का काफी असर पड़ता है.
डिजिटल मार्केटिंग के कुछ अन्य करियर ऑप्शन्स
- डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर
- डिजिटल एजेंसी अकाउंट मैनेजर एंड सेल्स डायरेक्टर
- एनालिटिकल मैनेजर
- सीआरएम एंड ईमेल मार्केटिंग मैनेजर
- वेब डेवलपर/ वेब डिज़ाइनर
- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव
- सोशल मीडिया मैनेजर
- ई-कॉमर्स मैनेजर
- एसईओ एक्सपर्ट/ मैनेजर
- पीपीसी/ एसईएम एक्सपर्ट/ मैनेजर
- कंवर्जन रेट ऑप्टिमाइज़र
- कंटेंट मार्केटर
भारत में डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए टॉप रिक्रूटिंग सेक्टर्स
- एफएमसीजी (फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स)
- रिटेल
- टूरिज्म
- बैंकिंग
- हॉस्पिटैलिटी
- आईटी एंड आईटीईएस
- मीडिया
- पीआर एंड एडवरटाइजिंग
- कंसल्टेंसी
- मार्केट रिसर्च
- पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज
भारत में डिजिटल मार्केटिंग में मिलने वाला सैलरी पैकेज
हमारे देश में किसी एंट्री लेवल डिजिटल मार्केटर की सालाना सैलरी रु. 3 लाख से 3.5 लाख रु. है. इस फील्ड में एक्सपीरियंस बढने के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है. डिजिटल मार्केटिंग मेनेजर की एवरेज सैलरी रु. 4.9 लाख सालाना होती है और एक अनुभवी डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट रु. 2.5 लाख प्रति माह तक कमा सकता है.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये टॉप डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज करके बनें कामयाब मार्केटिंग प्रोफेशनल
ये हैं मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए फ्री डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन कोर्सेज
ये टॉप डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज करके बनें कामयाब मार्केटिंग प्रोफेशनल
डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट बनने के लिए ये हैं टॉप कोर्सेज |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation