हाल ही में ग्लोबल रैंकिंग कंपनी क्वाक्केरीली साइमंड्स द्वारा दुनिया के प्रसिद्ध स्थानों में शुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी पहली कट ऑफ की घोषणा करने वाली है और इसके साथ ही डीयू से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैम्पस देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों का गढ़ है. इनमें से कुछ सह शिक्षा के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थल हैं तथा कुछ विशिष्ट महिला कॉलेज के रूप में प्रसिद्ध है.
मिरांडा हाउस
Image credits: Times of India
दिल्ली विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त मिरांडा हाउस ने 1948 में बी.एससी ऑनर्स (वनस्पति विज्ञान) कोर्स की शुरुआत कर महिलाओं को साइंस ग्रेजुएट बनाने का बीड़ा उठाया. गुजरते दौर के साथ इस कॉलेज ने कई नामी गिरामी वैज्ञानिक,समर्पित शिक्षक देने के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन किया. अपने अस्तित्व के लगभग सात दशकों के बाद भी यह महाविद्यालय अपने छात्रों को उच्च शैक्षणिक उत्कृष्टता और समृद्ध सांस्कृतिक गतिविधियों से परिपूर्ण माहौल प्रदान करने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत है. इस महाविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर मान्यताप्राप्त प्रीमियर संस्थानों के बीच अपनी जगह बनाई है.
लेडी श्री राम (एलएसआर)
Image credits: http://lsr.edu.in
लेडी श्रीराम कॉलेज बहुत लंबे समय से भारत में महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा की एक प्रमुख संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त महाविद्यालय है. एकेडमिक उत्कृष्टता और उपलब्धि का केंद्र यह महाविद्यालय बी.एससी के अतिरिक्त सामाजिक विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य के लिए बेहतरीन संस्थानों में से एक है. सांख्यिकी प्रोग्राम,प्राथमिक शिक्षा और पत्रकारिता जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम इसके प्रमुख कोर्स हैं. नई दिल्ली में 1956 में अपनी पत्नी की स्मृति में स्वर्गीय श्री राम द्वारा स्थापित, 243 छात्रों, 9 फैकल्टी, 4 हेल्पिंगस्टाफ और अध्ययन के लिए 3 अलग पाठ्यक्रमों के साथ दिल्ली के दरियागंज में इस महाविद्यालय की इमारत में इस कॉलेज की मामूली शुरुआत हुई थी. आज यह कॉलेज दक्षिण दिल्ली में 15 एकड़ के परिसर में स्थित है. इसमें लगभग 2000 छात्र हैं, 150 से अधिक फैकल्टी, प्रशासनिक और सहायक स्टाफ तथा अध्ययन के लिए 16 पाठ्यक्रम हैं.
इन्द्रप्रस्थ महिला कॉलेज
Image credits: delhipedia.com
राष्ट्रवादी परोपकारियों द्वारा 1924 में महिलाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से इस कॉलेज की स्थापना दिल्ली में की गयी थी. यह कॉलेज अपने गौरवशाली इतिहास और परंपरा के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है.यह दिल्ली विश्वविद्यालय का सबसे पुराना महिला कॉलेज है. कॉलेज पाठ्यक्रम की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है,जिसमें मानविकी, गणितीय विज्ञान और वाणिज्य के 3 नए स्ट्रीम के अध्ययन को प्रोत्साहित किया जाता है. दो नए पाठ्यक्रम, बीए. (ऑनर्स) समाजशास्त्र और बीए. (ऑनर्स) भूगोल की शुरुआत शैक्षणिक सत्र जुलाई 2017 से की गयी. यहाँ विशिष्ट रूप से कॉलेज मल्टीमीडिया और मास कम्युनिकेशन (बीएमएमएमसी) में स्व वित्त पोषित कार्यक्रम कराये जाते हैं.
जीसस एंड मेरी कॉलेज
Image credits: Collegeduniya.com
जीसस एंड मेरी कॉलेज की स्थापना जुलाई 1968 में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक घटक कॉलेज के रूप में की गयी थी. कॉलेज ने 116 छात्रों के साथ अंग्रेजी (ऑनर्स) और बीए (पास) पाठ्यक्रम की पेशकश के साथ एक विभाग खोला था. अंग्रेजी और हिंदी में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम यहाँ के पाठ्यक्रम में शामिल है.यह गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड और इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा पेश किए गए अंशकालिक और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों का भी केंद्र है. जीसस मेरी कॉलेज अपने छात्रों को प्रोफेशनली एडवांस बनाने के लिए अल्पावधि प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी कराते हैं.
दौलत राम कॉलेज
Image credits: Collegeduniya.com
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेजों में से एक दौलत राम कॉलेज, आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में बैचलर के स्तर पर डिग्री प्रदान करता है. इसमें कुल सात विभाग हैं, जो पारास्नातक स्तर पर छात्रों को भर्ती करते हैं. कक्षाओं के पूरक क्लास के रूप में एमए ट्यूटोरियल की व्यवस्था है यहां. विज्ञान विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए स्टार स्टेटस का हिस्सा हैं. वर्तमान में कॉलेज में 18 विभाग हैं और 3546 से अधिक छात्र इसके रोल पर हैं.
गार्गी कॉलेज
Image credits: dupdates.com
गार्गी कॉलेज की स्थापना 1967 में हुई थी और वर्तमान में एनएएसी ने इसे ग्रेड-ए से सम्मानित किया है. फिलहाल लगभग 3864 छात्र इसके रोल पर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख संस्थानों में अपना स्थान बनाने के लिए इस कॉलेज ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की दिशा में बहुत प्रयत्न किया है. साउथ कैम्पस में साइंस स्ट्रीम के लिए यह कॉलेज विख्यात है.
यह साउथ कैम्पस का एकमात्र महिला कॉलेज है जो चार स्ट्रीम, विज्ञान, वाणिज्य कला और प्राथमिक शिक्षा में शिक्षा प्रदान करता है.
लेडी इरविन कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लेडी इरविन कॉलेज एक प्रीमियर संस्थान है. यह संस्थान होम साइंस में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री के लिए प्रसिद्ध है. यह होम साइंस के पांचों स्ट्रीम में डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करता है.इसके अतिरिक्त यहाँ अन्य प्रोग्राम जैसे बीएड तथा बीएड स्पेशल एजुकेशन और डायटेटिक्स और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में एक साल का स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी कराया जाता है.
निष्कर्ष
ऊपर दिए गए ये सारे कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कॉलेज हैं और यहाँ पढ़ाई करना छात्र गर्व की बात समझते हैं. इन कॉलेज में तथाकथित आधुनिक पाठ्यक्रमो की पढ़ाई भी कराई जाती है ताकि छात्र आधुनिकता और तकनीक के आज के इस दौर में पीछे न रह जाएं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation