भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, हरिद्वार, उत्तराखंड ने अपरेंटिसशिप ट्रेनी के अंतर्गत (अप्रैल 2018 बैच) के लिए रिक्त 271 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 28 फ़रवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन संख्या:
मा.सं./भर्ती/ट्रेड अपरेंटिस/अप्रैल/2018/102
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 14 फ़रवरी 2018
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 फ़रवरी 2018
- पावती पर्ची और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने की तिथि: 28 फ़रवरी 2018
- इंटरव्यू सूची घोषणा की तिथि: 19 मार्च 2018
- इंटरव्यू की तिथियां: 26 मार्च से 29 मार्च 2018
- अंतिम परिणाम की तिथि: 03 अप्रैल 2018
- ज्वाइन करने की तिथि: 10 से 16 अप्रैल 2018
रिक्तियों विवरण:
कुल पदों की संख्या: 271
- फिटर-90 पद
- टर्नर-24 पद
- मशीनिष्ट-80 पद
- वेल्डर-27 पद
- इलेक्ट्रीशियन-30 पद
- ड्रॉफ्टसमेन(मेकेनिकल)-03
- इलेक्ट्रॉनिक्स-01
- मोटर मेकेनिक, व्हीकल-01
- फाउंड्रीमेन-09
- पैटर्न मेन-02
- फोर्जर और हीट ट्रीटमेंट -04
---
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
- राजस्व विभाग भर्ती: क्लास IV, ऑफिस सबऑर्डिनेट, जूनियर असिस्टेंट व कई अन्य सरकारी नौकरियां
- रेलवे में 62907 ग्रुप डी भर्ती 10वीं पास के लिए
- ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरियां
- सर्व शिक्षा अभियान, अंगुल में अकाउंटेंट व अन्य पदों की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
- सैनिटरी इंस्पेक्टर के 57 पदों पर हो रही है भर्ती
- यहाँ निकली है ग्राम रोजगार सहायक की नौकरी
- क्लेरिकल जॉब्स फरवरी 18: क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, LDC/UDC, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर-DEO
- 10वीं पास स्पेशल रोजगार कैप्सूल:10000+ सरकारी नौकरियां
- देश सेवा का है जज्बा तो यहाँ है आपके लिए नौकरियों की भरमार, देखें डिटेल्स PDF फाइल के साथ
- रेलवे भर्ती - फरवरी 2018: जानें किस-किस जोन में किन पदों पर हो रही है भर्ती, डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
- एयर फोर्स भर्ती फरवरी 2018: देखें लेटेस्ट नोटिफिकेशंस 10वीं/12वीं/अन्य के लिए
- राज्य लोक सेवा आयोग अपडेट्स; जानें चल रही भर्तियों के बारे में
- एयर इंडिया 8वीं पास को दे रही है सरकारी नौकरी, देखें डिटेल्स
- नहीं है लॉ की डिग्री पर कोर्ट में चाहते हैं नौकरी ? तो यहाँ है 2178 सरकारी नौकरियां
- 2800+ ग्रुप+सी जॉब्स; बिजली व अन्य विभागों में, पढ़ें डिटेल्स
- बैंक जॉब्स: IDBI और इंडियन बैंक में निकली वेकेंसी
---
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
उम्मीदवार को हाई स्कूल पास एवं एनसीवीटी मान्यताप्राप्त संस्थान से वर्ष 2015, 2016 और 2017 में आई. टी. आई. उत्तीर्ण होना चाहिए, इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक देखें.
आयु सीमा: 18 – 27 वर्ष, इसके साथ ही सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार की वेबसाइट https://careers.bhelhwr.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फ़रवरी 2018 तक इस पते पर पोस्ट से या स्वयं जमा करा सकते हैं-उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-भर्ती), रूम नंबर 29, मानव संसाधन विभाग, मुख्य प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल, हीप, रानीपुर, हरिद्वार, उत्तरखंड-249403. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation