बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित की परीक्षा निर्धारित समय 09:30 A.M से आरम्भ हुई जो की 12:45 P.M तक चली. यहां हम आपको bihar बोर्ड कक्षा 10वीं के गणित विषय के प्रश्नपत्र के बारे में बतायेंगे, जिसमें हम आपको पेपर-पैटर्न, प्रश्नों का स्तर व मूल्यांकन योजना आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित प्रश्न पत्र का महत्त्व
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित प्रश्न पत्र को पढ़ने के बाद छात्रों को परीक्षा के पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सवालों के स्वरूप के बारे में जानकारी मिलेगी और वे उसी के मुताबिक अपना स्टडी प्लान बना सकेंगे जिससे वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान व असरदार बना पाएंगे.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 गणित प्रश्न पत्र 2019 का पैटर्न नीचे दिए अनुसार है:
प्रश्न पत्र को दो खण्डों, खण्ड – अ तथा खण्ड – ब में विभाजित किया गया है.
खण्ड-अ में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं. इनका उत्तर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये गये OMR – शीट में दिये वृत्त में काले/नीले बॉल पेन से भरकर देना है.
खण्ड – ब में 22 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनमे से किन्हीं 15 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए विकल्प में एक और प्रश्न दिया गया है.
इनके अतिरिक्त खण्ड – ब में 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं.
नीचे आप पढ़ेंगे बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित का प्रश्न पत्र: