यहाँ आप पढ़ सकते हैं बिहार बोर्ड कक्षा 10 गणित: सांख्यिकी अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स. इन रिवीजन नोट्स के द्वारा आपके लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना काफी आसान व इफेक्टिव हो जाएगा.
सांख्यिकी गणित की वह शाखा है जिसमें आँकड़ों का संग्रहण, प्रदर्शन, वर्गीकरण और उसके गुणों का आकलन का अध्ययन किया जाता है। यहाँ हम सांख्यिकी के वर्गीकरण व विश्लेष्ण में प्रयोग किए जाने वाले कुछ मुख्य टर्म व उनके फ़ॉर्मूले जानेंगे. हर फ़ार्मूले को सरल व स्पष्ट तरीके से समझाने के लिए कुछ उदाहरण भी यहाँ दिए गए हैं.
बोर्ड कक्षा 10वीं- सांख्यिकी अध्याय के लिए यहाँ दिए रिवीजन नोट्स परीक्षा के समय कम समय में प्रभावी तरीके से तैयारी करने व तनावमुक्त रहने में आपकी मदद करेंगे.
यहाँ दिए रिवीजन नोट्स Bihar State Council of Education Research & Training(SCERT) द्वारा कक्षा 10 के छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं.
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड: कक्षा 10वीं एग्जाम पैटर्न 2018-2019
बिहार बोर्ड कक्षा 10 गणित: सांख्यिकी अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स में बताए गये मुख्य टॉपिक्स हैं:
- वर्गीकृत व अवर्गीकृत आंकड़ों की पहचान
- दिए गए आंकड़ों का माध्य निकालना
- दिए गए आंकड़ों का बहुलक निकालना
- दिए गए आंकड़ों का माध्यक निकालना
कक्षा 10 गणित: सांख्यिकी - रिवीजन नोट्स नीचे पढ़ें:
बिहार बोर्ड ऑफ़ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन- Bihar Board of Open Schooling (BBOSE)
बिहार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation