यहाँ हम आपके लिए लाए हैं बिहार बोर्ड कक्षा 10 गणित: द्विघात समीकरण अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स. ये रिवीजन नोट्स ख़ास तौर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने व परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए तैयार किये गये हैं.
रिवीजन नोट्स की मदद से विशाल सिलेबस को संक्षिप्त रूप दे सकते हैं व सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को एक जगह संग्रहित कर सकते हैं जिनको परीक्षा के समय आसानी से दोहराया जा सके.
द्विघात समीकरण अध्याय के लिए दिए गए रिवीजन नोट्स में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को काफी सरल तरीके से समझाने की कोशिश की गई है और जहाँ भी उदाहरण की आवश्यकता है वहाँ उदहारण के साथ टॉपिक को परिभाषित किया गया है| इन रिवीजन नोट्स को पढ़कर बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करना काफी आसान व इफेक्टिव हो जाएगा.
यहाँ दिए रिवीजन नोट्स Bihar State Council of Education Research & Training(SCERT) द्वारा कक्षा 10 के छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 गणित: द्विघात समीकरण अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स में बताए गये मुख्य टॉपिक्स हैं:
- द्विघात समीकरण का सामान्य रूप
- द्विघात समीकरण को हल करने की विधि
- द्विघात समीकरण के मूलों की प्रकृति
कक्षा 10 गणित: द्विघात समीकरण के लिए रिवीजन नोट्स नीचे पढ़ें:
बिहार बोर्ड के बारे में (About Bihar Board)
बिहार बोर्ड ऑफ़ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन- Bihar board of open schooling (BBOSE)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation