बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं मॉडल प्रश्न पत्र 2019

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2019 के लिए सभी महत्वपूर्ण विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें. इन मॉडल पेपर्स की को हल करते हुए छात्र बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और पेपर लिखने के लिए उचित तकनीक तैयार करें.

Bihar Board Class 10 Model Question Papers 2019
Bihar Board Class 10 Model Question Papers 2019

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 21 फ़रवरी, 2019 से आयोजित करने जा रहा है. पिछले वर्ष बोर्ड ने कक्षा 10वीं में बोर्ड प्रश्न पत्रों  के स्वरूप के कुछ बदलाव किये थे जिनके अंतर्गत हर विषय के प्रश्न पत्र में 50 प्रतिशत अंक बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए निर्धारित किये गये.

बोर्ड प्रश्न पत्रों के सही पैटर्न व् स्वरूप को समझाने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित किये गये लेटेस्ट मॉडल पेपर काफी मददगार साबित होते हैं. मॉडल पेपर्स से विद्यार्थियों को परीक्षा के पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सवालों के स्वरूप के बारे में पता चलता है.

इस लेख में हम विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए जरी किये मॉडल प्रश्न पत्र मुहैया करवा रहे हैं. विद्यार्थी इन मॉडल पेपर्स कि मदद से परीक्षा लिखने के लिए सही रणनीति तो तैयार कर ही सकते हैं साथ ही हर विषय के पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्नों के  स्वरूप के बारे में भी जान सकते हैं.

Career Counseling

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2019 के लिए सभी जरूरी विषयों के मॉडल पेपर निचे दिए लिंक्स से डाउनलोड करें:

विषय

मॉडल पेपर 2019 लिंक

Mathematics

View/Download

Mathematics (Opt)

View/Download

Science

View/Download

Social Science

View/Download

English

View/Download

Hindi (MT)

View/Download

Hindi (SIL)

View/Download

Economics (Opt)

View/Download

Commerce (Opt)

View/Download

Philosophy

View/Download

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान साल्व्ड प्रश्न पत्र 2018

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित का साल्व्ड प्रश्न पत्र 2018

बीएसईबी कक्षा 10 मॉडल प्रश्न पत्र में क्या ख़ास होता है?

बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित मॉडल प्रश्न पत्रों की मदद से छात्र निमिन्लिखित तथ्यों को जान पाते हैं:

  • बोर्ड प्रश्न पत्र का पैटर्न
  • पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्वरूप
  • बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स
  • अंकों का वितरण

इन सबके आलावा बीएसईबी कक्षा 10 मॉडल प्रश्न पत्रों की महत्ता का एक और बड़ा कारण यह है कि इन पत्रों को हल करने से छात्रों को अपनी अवधारणाओं को संशोधित करने का मौका मिलता है. इसके आलावा छात्रों को टाइम मैनेजमेंट सीखने का भी मौका मिलता है जिसके लिए उन्हें वास्तविक परीक्षा की समय सीमा के भीतर एक मॉडल पेपर को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 की तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए निचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें:

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play