बिहार बोर्ड कक्षा 12-जीव विज्ञान (Biology) विषय का एग्ज़ाम पैटर्न

Jun 8, 2018, 10:22 IST

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए एक रणनीति बनाना बहुत ही ज़रूरी होता है. अगर छात्रों को उस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न पता हो तो छात्र एक अच्छी रणनीति बना सकेंगे. इस लेख में हम आप को बिहार बोर्ड कक्षा 12 के बायोलॉजी सब्जेक्ट का एग्जाम पैटर्न उपलभ्द करा रहे हैं

Bihar Board class 12 biology exam pattern
Bihar Board class 12 biology exam pattern

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए एक रणनीति बनाना बहुत ही ज़रूरी होता है. अगर छात्रों को उस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न पता हो तो छात्र एक अच्छी रणनीति बना सकेंगे. इस लेख में हम आप को बिहार बोर्ड कक्षा 12 के बायोलॉजी सब्जेक्ट का एग्जाम पैटर्न उपलभ्द करा रहे हैं.  बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं (Class 12)में जीव विज्ञान(Biology) विषय का बोर्ड एग्ज़ाम 100 अंकों का होता है. इस विषय की मूल्यांकन योजना (Evaluation Scheme) के अनुसार 30 अंकों का एक प्रैक्टिकल एग्ज़ाम (Practical Exam) और 70 अंकों का एक सैद्धान्तिक एग्ज़ाम (Theory Paper) अकादमिक सत्र के अंत में होता है.

Biology paper pattern

70 अंकों के सैद्धान्तिक एग्ज़ाम (Theory Exam) में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 3 घंटें का समय मिलता है. 3 घंटों के आलावा विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलता है जिसमें वो पूरे प्रश्न पत्र को पढ़ सकते हैं. अतिरिक्त समय में विद्यार्थियों को लिखने की अनुमति नही होती.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं (Class 12) के जीव विज्ञान (Biology) विषय के प्रश्न पत्र का पैटर्न का कुछ इस प्रकार है –

प्रश्न पत्र में दो खण्ड (2 Sections) होते हैं (खंड I और खंड II):

खंड

अंक

समय (Time)

खंड I - वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न

(35 × 1 Marks =)35

1 घंटे + 10 मिनट (अतिरिक्त)

खंड II - गैर वस्तुनिष्ठ (Non-Objective) प्रश्न

[(10 × 2 Marks)+ (3 × 5 Marks) = ] 35

2 घंटे + 05 मिनट (अतिरिक्त)

खंड I (Section I) की संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार है:

प्रश्नों के प्रकार (Types of Questions)

वस्तुनिष्ठ (Objective)

कुल प्रश्नों की संख्या (Total Number of Questions)

35

कुल अंक (Total Marks)

35 [1 अंक प्रति प्रश्न]

खंड I को हल करने के लिए कुल समय

1 घंटा + 10 मिनट (अतिरिक्त)

खंड I - में 35 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है. विद्यार्थियों को इन प्रश्नो के सही उत्तर ओo एमo आरo शीट पर (दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए) भरने होते हैं.

प्रश्न का सही उत्तर देने पर विद्यार्थी को पूरे अंक मिलते हैं और गलत उत्तर देने पर शुन्य अंक. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के गलत उत्तर देने पर  अंक नहीं कटते हैं.

 

खंड II (Section II) की संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार है:

प्रश्नों के प्रकार (Types of Questions)

• लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Types Questions)

• दीर्ध उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Questions)

कुल प्रश्नों की संख्या (Total Number of Questions)

• खंड II में 15 लघु उत्तरीय प्रश्न होते हैं जिनमे से विद्यार्थियों को कोई भी 10 प्रश्न हल करने होते हैं

• खंड II में 3 दीर्ध उत्तरीय प्रश्न होते हैं और हर प्रश्न में एक वैकल्पिक प्रश्न होता है. विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से एक का ही उत्तर देना होता है

कुल अंक (Total Marks)

 35 अंक -

20 अंक (2 अंक प्रति लघु उत्तरीय प्रश्न) + 15 अंक (5 अंक प्रति लघु उत्तरीय प्रश्न)

 

खंड II को हल करने के लिए कुल समय

2 घंटें + 05 मिनट (अतिरिक्त)

ऊपर दिया गया एग्जाम पैटर्न बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के लिए प्रकाशित जीव विज्ञान विषय के मॉडल पेपर्स पर आधारित है. और ज़्यादा जानकारी आप इस विषय का सिलेबस और मॉडल पेपर देखकर हासिल कर सकते हैं.

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News