यहाँ हम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 10वीं में कल यानि 22 फरवरी को होने वाली सामाजिक विज्ञान की बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बताने जा रहे हैं. इस एग्जाम पैटर्न से आपको BSEB कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र का स्ट्रक्चर, प्रश्नों का स्वरूप व अंकों का विभाजन, आदि के बारे में पता चलेगा जिसके अनुसार आप पेपर लिखने के लिए उचित रणनीति तैयार कर सकते हैं.
छात्र अक्सर गणित व विज्ञान के विषयों में ज़्यादा रूचि दिखाते हुए सामाजिक विज्ञान के महत्त्व को अनदेखा कर देते हैं जो कि बिलकुल सही नहीं है. सामाजिक विज्ञान विषय का उद्देश्य छात्र का सर्वांगीण विकास करना है जो कि एक सफ़ल भविष्य के लिए बेहद ज़रूरी है. इसके साथ ही छात्रों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा परिणाम में फाइनल प्रतिशत निकालते समय सामाजिक विज्ञान के अंक भी जोड़े जाते हैं जो आपके कुल प्रतिशत अंकों को बढ़ा सकते हैं. इसलिए छात्रों को इस विषय को गंभीरता से पढ़ना चाहिए व सुनियोजित तरीके से तैयारी करनी चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल कर सकें. परीक्षा की तैयारी को आसान व प्रभावशाली बनाने के लिए छात्रों को परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना चाहिए जो हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 10: विज्ञान विषय के लिए एग्जामिनेशन पैटर्न
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों के लिए होगा. पेपर में कुल 63 प्रश्न होंगे जिन्हें तीन खण्डों अ, ब और स में विभाजित किया जाएगा. प्रश्न पत्र में 40 अंक केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए व बाकी बचे 40 अंक गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए निर्धारित किये हैं. खंड-अ में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जबकि खण्ड ‘बी’ और ‘स’ में गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. खण्ड-ब में लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे जबकि खण्ड-स में दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएंगे.
विस्तारपूर्वक एग्जामिनेशन पैटर्न कुछ इस प्रकार है:
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान परीक्षा पैटर्न
सामान्य निर्देश (General Instructions)
- कुल प्रश्नों की सं0 – 63
- कुल अंक – 80
- अधिक्तम समय सीमा – 3 घंटे 15 मिनट
प्रश्न पत्र दो खण्डों में विभाजित होगा:
खण्ड | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
अ (बहुविकल्पीय प्रश्न) | 40 | 40 |
ब (लघु उत्तरीय प्रश्न) | 19 | 24 |
स (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न) | 4 | 16 |
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान साल्व्ड प्रश्न पत्र 2018
प्रत्येक खंड का विस्तार निमिन्लिखित अनुसार होगा:
खण्ड - अ (1 × 40 = 40 अंक)
- प्रश्न संख्या 1-40 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं
- दिए गये चार विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करना होगा.
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया है
- सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है.
खण्ड - ब (2 × 12= 24 अंक)
- प्रश्न संख्या 41-59 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं
- इन प्रश्नों को पाँच भागों में बाँटा गया है; इतिहास, भूगोल, राजनीती विज्ञान, अर्थशास्त्र और आपदा प्रबंधन
- हर भाग में निर्देशनुसार दिए गये प्रश्नों में से चुनाव करना होगा
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50-60 शब्दों में देना होगा
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं
खण्ड – स (4 × 4 = 16 अंक):
- प्रश्न संख्या 19-21 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 150 से 200 शब्दों में देना होगा
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं हालांकि हर प्रश्न में इंटरनल चॉइस मिलेगी
यहाँ दिया एग्जाम पैटर्न बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित मॉडल प्रश्न पत्रों के आधार पर बनाया गया है. आम तौर पर बोर्ड प्रश्न पत्रों की सरंचना मॉडल पेपर्स में दिए पैटर्न के आधार पर ही होती है. इसलिए छात्रों को इस एग्जामिनेशन पैटर्न को गंभीरतापूर्वक समझना चाहिए व इसके अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए अपनी तैयारी करनी चाहिए.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं गणित का साल्व्ड प्रश्न पत्र 2018
बिहार बोर्ड के बारे में (About Bihar Board)
बिहार बोर्ड ऑफ़ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन- Bihar board of open schooling (BBOSE)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation