Bihar sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, राज्य में जल्द ही बहुत बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां लगभग 1. 5 लाख पदों पर होगीं. इन भर्तियों के लिए जल्द ही अधिसूचना भी जारी की जा सकती है.
बिहार सरकार अब नए नियमों के अनुसार सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक आयोग का गठन करेगी जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि सरकार राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेगी.
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, संशोधित दिशा-निर्देशों के आधार पर अब प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक के करीब 1.5 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. उल्लेखनीय है कि, राज्य में लगभग 9,350 अपग्रेड किए गए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं।
पूर्व में ये भर्तियाँ, पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर होती थी, अब नए नियम के तहत सरकार एक आयोग गठित कर रही है और इसके जरिए ही ये शिक्षकों की नियुक्ति करेगी. नए नियम के तहत ये भर्तियाँ संविदा के आधार पर नहीं की जाएंगी। वे शिक्षक, जिन्हें संविदा पर नियुक्त किया गया है, आयोग द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के बाद अब वे नियमित सरकारी शिक्षक बन सकते हैं.
उल्लेखनीय है राज्य में लम्बे समय से शिक्षकों की नियमित भर्ती लंबित है और बड़ी संख्या में उम्मीदवार इन भर्तियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
बिहार सरकार द्वारा जारी नये दिशा निर्देशों के अनुसार, बिहार में शिक्षकों की भर्ती अब बीपीएससी द्वारा की जायेगी. साथ ही अब प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के शिक्षकों के पद को विद्यालय अध्यापक कहा जायेगा. अब उम्मीदवारों के परीक्षा के एटेम्पट भी निर्धारित रहेंगे कोई उम्मीदवार अब केवल 3 बार ही अध्यापक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation