बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 63वीं संयुक्त (मेन्स) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अनुसार परीक्षा 12 जनवरी से 17 जनवरी के मध्य आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक संपन्न होंगी.
आयोग के अनुसार परीक्षा 12 जनवरी 2019 को सामन्य हिंदी, 13 जनवरी को सामन्य अध्ययन फस्ट पेपर, 15 जनवरी को सामन्य अध्ययन द्वतीय पेपर और 17 जनवरी को वैकल्पिक विषय जो उम्मीदवार ऑन लाइन आवेदन के समय चयन किया हो, किया जाना निर्धारित किया गया है. सभी परीक्षाएं पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी.
63वीं संयुक्त (मेन्स) परीक्षा हेतु कॉल लैटर परीक्षा आरम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेब साईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध होंगे. कॉल लैटर डाउन करके उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा सहित अन्य विभागों में नियुक्ति हेतु 355 रिक्त पदों पर स्नातक पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation