बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) की ओर से रेंज ऑफिसर (Forest Department) के 24 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई, 2025 से शुरू कर हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आगे लेख में जानिए शैक्षिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, कुल पदों की संख्या सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
BPSSC Range Officer Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भू विज्ञान, गणित, भौतिकी, जैव प्रौद्योगिकी और प्राणी शास्त्र या कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में से किसी एक विषय की ग्रेजु्एशन डिग्री होनी चाहिए।
BPSSC Range Officer Recruitment 2025: आयु सीमा
रेंज ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। रिजर्व कैटेगिरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट नियमानुसार की जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
BPSSC Range Officer Recruitment 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट
उम्मीदवार ध्यान दें, रेंज ऑफिसर के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 1 जून, 2025 की आखिरी तारीख तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
BPSSC Range Officer Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
संबंधित भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:
स्टेप 1 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर जाकर ‘Forest Department’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3 ‘Range Officer Recruitment 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4 अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
स्टेप 5 मांगी गई डिटेल्स भरकर फॉर्म को सब्मिट कर पेमेंट करें।
स्टेप 6 फॉर्म का प्रिंटआउट लेना ना भूलें।
BPSSC Range Officer Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
रेंज ऑफिसर पद पर निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरने के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा, जिसके बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जनरल कैटेगिरी, OBC, EWS और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये। वहीं, SC, ST और बिहार राज्य की महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation