बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार बीपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन की प्रारंभिक परीक्षा 11 मार्च और 15 अप्रैल को राज्य के 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. मुख्य परीक्षा 22 जुलाई 2018 को आयोजित हुई. जिसमें कुल 29,359 उम्मीदवार सफल हुए. इस परीक्षा के माध्यम से बिहार राज्य में उप निरीक्षक के 1717 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है.
फिजिकल टेस्ट के लिए 10,161 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. कमीशन ने फिजिकल टेस्ट के लिए अभी तिथि की घोषणा नहीं की है. फिजिकल टेस्ट संभवतया सितंबर के महीने में आयोजित किया जा सकता है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैण्डर्ड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीपीएसएससी सब-इंस्पेक्टर परिणाम 2018 के लिंक पर नेविगेट कर सकते हैं. एक नया पृष्ठ खुल जाने पर उम्मीदवार यथा स्थान सभी प्रमाण-पत्र दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके, परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर रिजल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी परिणाम की जांच कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation