सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड-इंडियन एयर फोर्स (CASB -IAF) ने आईएएफ एयरमैन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिसियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in से अपना परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से भी सीधे अपना परिणाम जान सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स ट्रेड (एजूकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर) और ग्रुप वाई ट्रेड {ऑटोमोबाइल टेक्निशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, आइएएफ (सिक्यूरिटी) और म्यूजिशियन ट्रेड को छोड़कर)} में 02/2019 बैच में भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था. आइएएफ एयरमैन परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2018 से 16 सितंबर 2018 तक किया गया था.
CASB IAF एयरमैन परीक्षा का परिणाम
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान सूची
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
CASB IAF एयरमैन एडमिट कार्ड हुआ जारी, डाउनलोड करें @airmenselection.cdac.in
सेंट्रल एयरमेन सेलेक्शन बोर्ड-इंडियन एयर फोर्स (CASB-IAF) ने आइएएफ एयरमेन बैच 02/2018 के लिए ग्रुप X और ग्रुप Y में एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, अर्थात airmenselection.cdac.in से अपने ई-मेल और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन किये उम्मीदवारों को प्रोविजिनल एडमिट कार्ड उनके ई-मेल आइडी पर भी भेजा जाएगा.
इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स ट्रेड (एजूकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर) और ग्रुप वाई ट्रेड {ऑटोमोबाइल टेक्निशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, आइएएफ (सिक्यूरिटी) और म्यूजिशियन ट्रेड को छोड़कर)} में 02/2019 बैच में भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन कर रहा है. आइएएफ एयरमैन परीक्षा 13 सितंबर 2018 से आरंभ होगी और 16 सितंबर 2018 तक चलेगी..
ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के प्रश्न होंगे. जिनके विवरण इस प्रकार हैं:
ग्रुप ‘एक्स’ ट्रेड के लिए – ऑनलाइन टेस्ट की अवधि 60 मिनट होगी और इसमें सीबीएसई के 10+2 के सिलेबस के अनुसार अंग्रेजी, फिजिक्स और मैथमेटिक्स के प्रश्न शामिल होंगे.
ग्रुप वाई ट्रेड (ऑटोमोबाइल टेक्निशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, आइएएफ (सिक्यूरिटी) और म्यूजिशियन ट्रेड को छोड़कर) के लिए - ऑनलाइन टेस्ट की अवधि 45 मिनट होगी और इसमें सीबीएसई के 10+2 के सिलेबस के अनुसार अंग्रेजी, रिजनिंग और जनरल अवेयरनेस (आरएजीए) के प्रश्न शामिल होंगे.
ग्रुप ‘एक्स’ ट्रेड और ग्रुप वाई ट्रेड दोनों के लिए - ऑनलाइन टेस्ट की अवधि 85 मिनट होगी और इसमें सीबीएसई के 10+2 के सिलेबस के अनुसार अंग्रेजी, फिजिक्स और मैथमेटिक्स और रिजनिंग व जनरल अवेयरनेस (आरएजीए) के प्रश्न शामिल होंगे.
ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, एडैप्टेबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation