बहुत से ऐसे छात्र होते है जिनमे पढाई करने की हर छमता होती है लेकिन गरीबी के कारण वो उन विद्द्यालयों में दाखिला नही ले पाते जिनमे उन्हें होना चाहिए |छात्रवृत्ति न केवल उनको केवल फीस भरने में सहायक होती है बल्कि इससे छात्र और उनके माता पिता को भी एक नया जोश मिलता है की बच्चे को कुछ बना देना है इसके लिए चाहे उन्हें कितनी भी क़ुरबानी देनी पड़े | ऐसे ही छात्रों की सहायता के लये cbse की और से छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | यहाँ आपको छात्रवृत्ति के फॉर्म को renew करने की अंतिम तारिख बताई गई है |
और अधिक जानने के लिए आप निचे दिए गए प्रेस नोट को पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation