Spy Gadgets: जो आपको James Bond और Mission Impossible जैसी Hollywood Films में देखने को मिलते हैं

Jan 17, 2020, 16:50 IST

PS: इनका गलत इस्तेमाल कभी मत करना।

Cheap SPY Gadgets
Cheap SPY Gadgets

Mission Impossible और James Bond जैसे Hollywood Movies तो अपने देखीं होंगी। इन फिल्मों में हीरो कैसे शानदार गैजेट्स के इस्तेमाल कर के दुश्मनों की बैंड बजाता है। आज इस आर्टिकल में भी आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट Spy Gadgets के बारे में जानकारी देंगे जिन्हे आप ने अभी तक फिल्मों में देखे होंगे। ख़ास बात ये है कि ये गैजेट्स Online मिल रहे हैं। Amazon पर उपलब्ध इन प्रोडक्ट्स के हमने डायरेक्ट लिंक्स भी यहाँ पर दिए जिन पर क्लिक करके आप इन प्रोडक्ट्स के बारे में और ज़्यादा जानकरी हासिल कर सकते हैं।  

# Gear Spy Snake Cam

Mission Impossible (Ghost Protocol) में आपने इस डिवाइस का इस्तेमाल ज़रूर देखा होगा। Kremalin के एक Military Base में सेंध मरने के दौरान IMF के Agents ने कुछ इसी तरह के डिवाइस का इस्तेमाल किया था। इस डिवाइस के बारे में आप इस लिंक द्वारा और ज़्यादा जानकारी (Amazon पर) हासिल कर सकते हैं। 

# 4G GSM Listening Bug Surveillance

ये एक बहुत ख़ास तरह का डिवाइस है जिसमे GSM सिम पड़ता है। एक बार एक्टिवेट होने पर ये जैसे ही अपने आस पास Sound Waves डिटेक्ट करता है तो तुरंत आपके सेट नंबर पर कॉल करता है। इस डिवाइस के द्वारा आप कही से भी किसी की भी बातें सुन सकते हैं बस इसे आपको इसे सही जगह पर सेट करके रखना होगा।

# Eyewear Glass Hidden Camera

Eyewear Glass Hidden Camera

ये एक बहुत ख़ास तरह का कैमरा है जो एक चश्मे के अंदर फिट है। दूर से देखने में ये एक साधारण चश्मा लगेगा पर असल में इसमें बैटरी के द्वारा चलने वाला एक कैमरा लगा है जिसके द्वारा ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग बड़ी आसानी से हो सकती है।

# USB Charger: Spy Camera

USB Charger: Spy Camera

ये बड़ा ही खास डिवाइस हैं। मोबाइल चार्जर की तरह दिखने वाले इस डिवाइस में एक छोटा सा कैमरा लगा है। पहली नज़र में तो ये एक साधारण फ़ोन चार्जर लगेगा लेकिन जब आप इसे ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको एक हिडन कैमरा मिलेगा। इसमें आप 128 GB का SD Card लगा सकते हैं और इसके द्वारा 1080 P की HD Video और Audio रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

# Audio/Video Recording Id Card Camera With 4GB Inbuilt Memory

साधारण से दिखने वाले इस ID Card होल्डर में एक छोटा सा कैमरा लगा है जिसे आप बड़े ध्यान से देखेंगे तभी आपको दिखाई देगा। इसके कोई भी  कही भी जाकर चुपचाप वीडियो और ऑडियो रेकर्डिंग कर सकता है।

# Anti-Spy Wireless Detector

ये प्रोडक्ट कैमरा और रिकॉर्डिंग डिवाइस को डिटेक्ट करने के लिए होता है। ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस के पास इसे ले जाने पर ये बहुत तेज़ शोर करता है। इसके द्वारा कोई भी आसानी से जान सकता है कि  कही आस पास कोई रिकॉर्डिंग डिवाइस तो नहीं है।

# Long Range Walkie Talkie

Hollywood Movies में आजकल हर जासूस मिशन के दौरान आपस में बात करने के लिए Mobile का नहीं बल्कि Walki Talki का इस्तेमाल करते हैं। आजकल बहुत ही हाई क्वालिटी के Walki Talki ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

# Waterproof Wire Camera

ये Wire Camera आपके मोबाइल  कनेक्ट हो सकता है और वह पहुंच सकता है जहाँ आपका पहुँचना मुमकिन नहीं। इस डिवाइस का इस्तेमाल जासूसी के अलावा अन्य बहुत सारे कामों में भी हो सकता है।

# Motion Sensor Lights

Motion Sensor Lights

ये डिवाइस जासूसी करने के बजाय इसे रोकने के ज़्यादा काम आता है। इस बल्ब के मोशन सेंसर के एक्टिवेट होने के बाद जैसे ही कोई चीज इसके पास से होकर गुजरती है तो ये बल्ब जलने लगता है और अगर कोई हरकत न हो तो ये बंद हो जाता है। चोरी जैसे घटनाओं को रोकने के लिए आजकल ये डिवाइस घरो में भी काफी इस्तेमाल होता है। 

ये तो थे कुछ Spy Gadgets जो अपने फिल्मों में देखे होंगे लेकिन अब इन्हे आप  Online खरीद सकते है। लेकिन इनका इस्तेमाल ज़रा सोच समझ करना वर्ना लेने के उल्टा देने न पड़ जाएं।

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News