Live

Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2022 LIVE: छत्तीसगढ़ 10वीं एवं 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, यहाँ डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Prashant Kumar
May 14, 2022, 14:24 IST

Chhattisgarh Board Class 10th, 12th Result 2022
Chhattisgarh Board Class 10th, 12th Result 2022

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 डायरेक्ट लिंक
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के टॉप 10 में आने वाले सफल छात्र होंगे पुरस्कृत
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) 10वीं 12वीं का परिणाम आज होगा जारी

Chhattisgarh Board Class 10th, 12th Result 2022 & CGBSE Result LIVE Update: छत्तीगढ़ बोर्ड द्वारा आखिरकार आज यानी 14 मई 2022 को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) द्वारा सर्वप्रथम 10वीं बोर्ड परीक्षा एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र छतीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप हमारे वेबसाइट के रिजल्ट पेज से 10वीं बोर्ड रिजल्ट 202212वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2022 का परिणाम चेक कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किया गया था, वहीँ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित किया गया था.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 जारी किये जाने के बाद लाखों छात्रों एवं उनके अभिभावकों के इंतज़ार की घड़ी आखिरकार ख़त्म हो गयी है. इस बार बोर्ड परीक्षा में 6.73 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3.80 लाख और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2.93 लाख छात्र शामिल हुए थे.

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • May 14, 2022, 14:24 IST

    CGBSE बोर्ड 12th जिले-वाल टॉपर लिस्ट 2022 जारी

    छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का जिलेवार मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया है.

  • May 14, 2022, 14:16 IST

    CGBSE बोर्ड 10th रिजल्ट 2022 मेरिट लिस्ट जारी

    छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया है. 10th बोर्ड रिजल्ट के मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर सुमन पटेल, द्वितीय स्थान पर सोनाली बाला, तृतीय स्थान पर अशिफा साह, चतुर्थ स्थान पर दामिनी वर्मा एवं पांचवें स्थान पर जयप्रकाश कश्यप है. 

  • May 14, 2022, 13:37 IST

    CGBSE 12वीं टॉपर्स के अंक

    प्रथम रैंक हासिल करने वाले रितेश कुमार साहू ने 478 अंक हासिल कर टॉपर बनें. इन्हें 95.60 प्रतिशत प्राप्त हुए.
    वहीँ दूसरे स्थान पर रहीं संजना वर्मा ने 471 अंक हासिल किये जो 94.20% हैं.
    बिमल कुमार - 460 अंक (92%)
    श्रेया पांडे - 475 अंक (95%)
    माधुरी - 470 अंक (94%)

  • May 14, 2022, 13:29 IST

    CGBSE बोर्ड 10वीं के 2nd और 3rd टॉपर

    छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट में कांकेर के कमलेश सरकार दूसरे स्थान पर रहे. वहीँ महासमुंद की मीनाक्षी प्रधान थर्ड टॉपर बनीं हैं. 

  • May 14, 2022, 13:07 IST

    छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में के 71 छात्रों को मिलेगा हेलिकॉप्टर से सैर करने का मौका

    इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉप 10 लिस्ट में कुल 71 मेधावी छात्रों ने अपनी जगह बनायीं है. छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री के पूर्व में किये घोषणा के अनुसार टॉप 10 सूची में शामिल छात्रों को इस बार हेलीकॉप्टर से सैर करने का अवसर दिया जाएगा. इस प्रकार सभी 71 स्टूडेंट्स को यह मौका मिलने वाला है.

  • May 14, 2022, 12:50 IST

    CGBSE 10th 12th रिजल्ट में ग्रामीण भारत का रहा दबदबा, शहरों की तुलना में ग्रामीण बच्चों के प्रदर्शन रहे बेहतर

    CGBSE 10वीं बोर्ड  में 74.23% और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 79.30% परीक्षार्थी हुए सफल. दोनों कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा. वहीँ एक गांव के बच्चों का प्रदर्शन शहरों के बच्चों से अच्छा रहा है.

  • May 14, 2022, 12:41 IST

    छत्तीसगढ़ बोर्ड ( CGBSE) 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

    छत्तीसगढ़ बोर्ड ( CGBSE) 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
    प्रथम स्थान (Rank)-1 - सुमन पटेल
    प्रथम स्थान (Rank)-1 - सोनाली बाला

    द्वितीय स्थान (Rank)-2 आशिफा शाह
    द्वितीय स्थान (Rank)-2 दामिनी वर्मा
    द्वितीय स्थान (Rank)-2 जय प्रकाश कश्यप
    द्वितीय स्थान (Rank)-2 मुस्कान अग्रवाल
    द्वितीय स्थान (Rank)-2 काहेफ अंजुम
    द्वितीय स्थान (Rank)-2 कमलेश सरकार

    तृतीय स्थान (Rank)-3- मीनाक्षी प्रधान
    तृतीय स्थान (Rank)-3- कृष्ण कुमार
    तृतीय स्थान (Rank)-3- ग्रीतु चंद्रा
    तृतीय स्थान (Rank)-3- हर्षिका चौरडिया

  • May 14, 2022, 12:28 IST

    CGBSE बोर्ड 10वीं के टॉपर रहे रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सानिया बाला के अंक

    छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 अधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सानिया बाला ने टॉप किया. इन दोनों लड़कियों ने 98.67 फीसदी मार्क्स हासिल कर टॉप में अपनी जगह बनायीं है. 

  • May 14, 2022, 12:24 IST

    CGBSE 10th 12th Result 2022 जारी होने के बाद भी परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना कराने का मौका

    जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए भी आवेदन किये जा सकते हैं.

  • May 14, 2022, 12:21 IST

    छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे

    जहाँ छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का बोलबाला रहा, वहीँ 12वीं में रितेश कुमार साहू टॉपर बने.

  • May 14, 2022, 12:19 IST

    छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में लड़कियों का रहा बोलबाला

    इस बार छतीसगढ़ बोर्ड परिणाम में छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा है. जहाँ रायगढ़ की सुमन पटेल टॉपर बनीं वहीँ कंकेर के सानिया बाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

     

  • May 14, 2022, 11:57 IST

    CGBSE अधिकारिक वेबसाइट क्रैश

    छात्रों को बोर्ड रिजल्ट जारी होने के पहले CGBSE अधिकारिक वेबसाइट के क्रैश होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अगर रिजल्ट जारी होने के बाद भी ऐसी समस्या आती है, तो हमारी तरफ से छात्रों को एसएमएस के द्वारा रिजल्ट देखने की सलाह दी जाती है.

  • May 14, 2022, 11:51 IST

    शिक्षा मंत्री कहाँ जारी करेंगे CGBSE Board Result 2022

    छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में दोपहर 12 बजे  CGBSE Board Result 2022 जारी किये जाने की घोषणा करेंगे.

  • May 14, 2022, 11:33 IST

    SMS द्वारा कैसे चेक करें CGBSE 12th Board Result 2022

    छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट चेक नहीं कर पाने की स्थिति में  एसएमएस द्वारा भी CG 12th Board Result 2022 चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर CG12<Space>Roll Number लिख कर 56263 पर भेजें.

  • May 14, 2022, 11:28 IST

    SMS द्वारा कैसे चेक करें CGBSE 10th Board Result 2022

    छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट चेक नहीं कर पाने की स्थिति में  एसएमएस द्वारा भी CG 10th Board Result 2022 चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर CG10<Space>Roll Number लिख कर 56263 पर भेजें.

  • May 14, 2022, 11:08 IST

    वेबसाइट क्रैश करने पर कैसे देखें CG Board 10th 12th परिणाम

    कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद एक ही बार में अधिक संख्या में यूजर्स के वेबसाइट पर विजिट करने की वजह से वेबसाइट क्रैश होने की समस्या आ जाती है. ऐसे में छात्रों को हमारी तरफ से परेशान नहीं होने की सलाह दी जाती है. ऐसी स्थिति में उम्मीदवार कुछ देर रुककर पुनः वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं या फिर रिजल्ट देखने का दूसरा विकल्प यानी एसएम्एस भेज कर देख सकते हैं. 

  • May 14, 2022, 10:56 IST

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (GBSE) प्रेस विज्ञप्ति

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (GBSE) ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए एक हेल्प-लाइन नंबर जारी किया है. छात्र किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्प-लाइन नम्बर 18002334363 पर कॉल कर सकते हैं. यह हेल्प लाइन नंबर छात्रों के लिए 13 मई से 23 मई 2022 तक उपलब्ध रहेगा.

  • May 14, 2022, 10:56 IST

    छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को मिलेगी फ्री हेलीकॉप्टर की सवारी

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बार की 10वीं बोर्ड एवं 12वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप 10 की लिस्ट में अपना स्थान तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की घोषणा की है. 

    और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  • May 14, 2022, 09:48 IST

    CGBSE बोर्ड परीक्षा में क्या इस बार भी होंगे 100 प्रतिशत छात्र पास

    कई लोग ये कयास लगा रहें हैं कि छतीसगढ़ बोर्ड इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में सभी छात्रों को उत्तीर्ण घोषित कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि Covid-19 के महामारी की वजह से पिछले वर्ष CGBSE ने ओपन बुक फोर्मेट में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं कंडक्ट की थी. जिसमें से बोर्ड ने सभी छात्रों को सफल घोषित कर दिया था.  बस कुछ घंटों के इंतज़ार के बाद इस बात बोर्ड रिजल्ट के सम्बन्ध में चल रही सभी बातें स्पष्ट हो जाएंगी.

  • May 14, 2022, 09:43 IST

    CGBSE 10th 12th रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते

    छतीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दिए वेबसाइट्स से अपना परिणाम देख सकते हैं.

    • cgbse.nic.in
    • cg.nic.in
    • results.cg.nic.in
  • May 14, 2022, 08:58 IST

    छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) ने छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्रों के बीच अक्सर देखी जाने वाली चिंता या किसी भी प्रकार के 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के समाधान के लिए हेल्प-लाइन नम्बर जारी किया है. छात्र किसी भी प्रकार के प्रश्नों के समाधान के लिए हेल्प-लाइन नम्बर 18002334363 पर कॉल कर सकते हैं. यह टोल फ्री नम्बर है, इसलिए इसपर कॉल करने पर किसी प्रकार के फ़ोन कॉल चार्ज भी नही लिए जाएंगे. यह सेवा सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा.

  • May 14, 2022, 08:34 IST

    छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) 10th 12th रिजल्ट कैसे करें चेक

    छतीसगढ़ बोर्ड द्वारा आज दिन के 12 बजे के बाद किसी भी वक़्त 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया जा सकता है. CGBSE द्वारा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसलिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए CGBSE के अधिकारिक वेबसाइट यानी cgbse.nic.in पर विजिट करना होगा. वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर रिजल्ट लिंक दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना है. 10th 12th बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. ओपन हुए पेज पर दिए बॉक्स में आपको अपना रोल नम्बर तथा जन्म तिथि डालना है. सभी क्रेडेंशियल दर्ज होने के बाद 

  • May 14, 2022, 08:14 IST

    छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम आज होगा जारी

    छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा आज 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया जाना है. सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किए जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किया गया था, वहीँ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित किया गया था. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद आज लाखों छात्रों की इंतज़ार की घड़ी खत्म होगी.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

Trending

Latest Education News