आज हम UP बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए इस लेख में ncert बुक के अध्याय 6 “वैधुतचुंबकीय प्रेरण” का पूरा पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं.
अब नए सत्र से UP बोर्ड के छात्रों को ncert की किताबें पढ़नी है. तो यह सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि ncert का पूरा पाठ्यक्रम छात्रों के पास समय के साथ उपलब्ध भी हो ताकि वह सही तरीके से अपने पढ़ाई की रणनीति बना सकें. यहाँ छात्रों को ncert के भौतिक विज्ञान का के अध्याय 6 का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराने का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को इस पूरे अध्याय से अच्छी तरह परिचित कराना है.
“वैधुतचुंबकीय प्रेरण” अध्याय को ncert के अध्याय 6 में बहुत अच्छी तरह समझाया गया है तथा जहाँ सचित्र वर्णन करने की आवश्यकता है वहाँ सचित्र वर्णन भी किया गया है. छात्रों के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझने के लिए ncert की किताबें एक अहम भूमिका निभाती हैं. छात्र यदि सभी टॉपिक्स को अच्छी तरह ncert की बुक से समझ कर पढ़े तो उन्हें टॉपिक्स को समझने के लिए अन्य किताबों की मदद लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
“वैधुतचुंबकीय प्रेरण” चैप्टर के पूरे पीडीऍफ़ को प्राप्त करने के लिए छात्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, साथ ही यहाँ हम छात्रों के लिए इस चैप्टर में उपलब्ध कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स के नाम अंकित कर रहें हैं ताकि छात्र उन विशेष टॉपिक्स को विस्तार में इस चैप्टर में पढ़ सकें.
1. फैराडे एवं हेनरी के प्रयोग
2. चुम्बकीय फ्लक्स
3. फैराडे का प्रेरण का नियम
4. लेंज का नियमतथा उर्जा संरक्षण
5. गतिक विधुत वाहक बल
6. उर्जा दृष्टि: एक परिनात्मक अध्ययन
7. भवर धाराएँ
8. प्रेरकत्व
9. प्रत्यावर्ती धारा जनित्र
पूरे चैप्टर के पीडीऍफ़ को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
कक्षा 12 NCERT भौतिक विज्ञान: चैप्टर 5; चुम्बकत्व एवं द्रव्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation