हर साल लगभग 60,000 लॉ कोर्स में एडमिशन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध 2900 सीटों में से एक के लिए क्लैट लॉ एंट्रेंस एग्जाम देते हैं. यदि आप भी किसी लॉ कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए क्लैट लॉ एंट्रेंस एग्जाम के सभी पहलुओं के विषय में जानना अति आवश्यक है. तो चलिए क्लैट लॉ एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े कुछ विशेष पहलुओं पर चर्चा करते हैं.
क्लैट एंट्रेंस एग्जाम क्या है?
कॉमन लॉ एंट्रेंस एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन भारत में कंसोर्टियम ऑफ द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटज द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है. द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रोटेशन बेसिस पर प्रति वर्ष कॉमन लॉ एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है. क्लैट नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और ऐसे लॉ उम्मीदवारों के लिए जो बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएससी एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएसडब्ल्यू एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम आदि प्रोग्राम करना चाहते हैं, उनके लिए प्रथम सोपान हैं.

क्लैट एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज
क्लैट एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज |
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी,बैंगलोर |
नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च,हैदराबाद |
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल |
वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिसियल साइंसेज,कोलकाता |
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,जोधपुर |
हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिट,रायपुर |
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,गाँधीनगर |
राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी |
राजीव गाँधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,पटियाला |
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना |
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज,कोच्ची |
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा,कटक |
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ,रांची |
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जुडिसियल एकेडमी,गोवाहाटी |
दामोदरम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,विशाखापत्तनम |
तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल,त्रिच्ची |
महारष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,मुंबई |
महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर |
महारष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,औरंगाबाद |
क्लैट एंट्रेंस एग्जाम में बैठेने के लिए आवश्यक योग्यता
ऐसे लॉ उम्मीदवार जो क्लैट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए निम्नांकित योग्यता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है
एकेडमिक योग्यता
- कम से कम 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
- सामान्य / ओबीसी / दिव्यांग जन, उम्मीदवारों के लिए कुल अंक 45% होना अनिवार्य है.
- एससी / एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए कुल अंक 40% होना अनिवार्य है.
अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसमें उपस्थित हो सकते हैं
आयु सीमा
- क्लैट एंट्रेंस एग्जाम के लिए उपस्थित होने की कोई आयु सीमा नहीं है.
क्लैट एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न
क्लैट एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में कुल 5 सेक्शन होते हैं जिनमें कुल मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए निर्धारित समय 120 मिनट होता है.लीगल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और वर्बल एबिलिटी सेक्शन से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं. मैथ्स और क्वांट से 20 प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जाते हैं.मार्किंग सिस्टम के अंतर्गत परीक्षार्थीयों को हर सही उत्तर के लिए +1 अंक दिया जाता है जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल स्कोर से 0.25 अंक काटा जाता है.
सेक्शन |
प्रश्नों की संख्या |
कुल समय |
लॉजिकल रीजनिंग |
40 |
120 मिनट |
इंग्लिश/वर्बल एबिलिटी |
40 |
|
लीगल एप्टीट्यूड |
50 |
|
मैथेमेटिक्स/क्वांटेटिव एप्टीट्यूड |
20 |
|
जेनरल अवेयरनेस |
50 |
|
मार्किंग स्कीम : +1/-0.25 |
क्लैट एंट्रेंस एग्जाम शिड्यूल
आम तौर पर, क्लैट एंट्रेंस एग्जाम की अधिसूचना दिसंबर के महीने में जारी की जाती है. क्लैट आवेदन प्रक्रिया जनवरी के महीने में शुरू होती है और मार्च के अंत तक जारी रहती है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, क्लैट के एडमिट कार्ड अप्रैल के महीने में जारी किए जाते हैं और क्लैट परीक्षा मई महीने के मध्य में आयोजित की जाती है. आमतौर पर क्लैट एग्जाम की आंसरशीट परीक्षा के दो दिन बाद जारी की जाती है. क्लैट रीजल्ट मई के अंत तक घोषित किया जाता है. जून महीने में क्लैट कटऑफ और मेरिट सूची की घोषणा की जाती है. इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होती है.
इस आर्टिकल में क्लैट लॉ एंट्रेंस एग्जाम के बारे में लगभग सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है. शिक्षा और करियर के बारे में अधिक जानकारीपूर्ण वीडियो के लिए देखते रहें www.jagranjosh.com.