चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, जगदलपुर जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ ने स्टाफ नर्स, फार्मसिस्ट, डॉक्टर, टेक्निशियन सहित कुल 77 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 03/04 अक्टूबर 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 03/04 अक्टूबर 2018
पदों का विवरण
स्टाफ नर्स-50 पद
फार्मासिस्ट-02 पद
डेंटल तेकिनिशियन-01 पद
ओटी अटेंडेंट-02 पद
पीडियाट्रिक्स-02 पद
गाइनोकोलोजी-01 पद
एनेथिसीओलोजिस्ट-01 पद
निओनेटोलोजिस्ट-01 पद
ओप्थाल्मोजोजिस्ट-01 पद
पैथोलोजिस्ट-01 पद
इएनटी-01 पद
साईकियाट्रिस्ट-01 पद
मेडिकल ऑफिसर-04 पद
बायो मेडिकल इंजीनियर-01 पद
फिजियोथेरापिस्ट-01 पद
इसीजी टेक्निशियन-01 पद
ओटी टेक्निशियन-04 पद
डायलिसिस टेक्निशियन-02 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• स्टाफ नर्स-उम्मीदवारों को बी एससी नर्सिंग होनी चाहिये या जीएनएम कोर्स पास होने के साथ छत्तीसगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल द्वारा रजिस्टर्ड होनी चाहिए.
• फार्मासिस्ट-फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए साथ ही छत्तीसगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल द्वारा रजिस्टर्ड होनी चाहिए.
• डेंटल टेक्निशियन-12वीं पास या डेंटल टेक्नोलोजी में डिप्लोमा होनी चाहिए साथ ही छत्तीसगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल द्वारा रजिस्टर्ड होनी चाहिए.
• ओटी अटेंडेंट-उम्मीदवारों को 12वीं पास होनी चाहिए.
• अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता/अनुभव/कौशल परीक्षा(अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
उम्र सीमा: 01 जनवरी 2018 को न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 64 वर्ष तथा मेडिकल ऑफिसर के लिए 70 वर्ष होना चाहिए, उम्र सीमा में मिलने वाले आरक्षण और अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 03/04 अक्टूबर 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं- चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, जगदलपुर,जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ या hc.bastar1@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं या अधिसूचना में बताये गए पर फ़ोन नंबर पर व्हाट्सएप्प भी कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation