मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कबीरधाम ने नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 16 मई, 23 मई, 25 मई और 30 मई को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
- इंटरव्यू की तिथि: 16 मई, 23 मई, 25 मई और 30 मई 2018
पदों का विवरण
- एमओ-एनयूएचएम– 1 पद
- एएमओ (आरबीएसके) – 6 पद
- नर्सिंग ऑफिसर फीमेल एनयूएचएम/एनएचएम- 6 पद
- स्टाफ नर्स – 1 पद
- फार्मासिस्ट – 1 पद
- एलटी (आरबीएसके) – 1 पद
- फीडिंग डेमॉन्ट्रेटर फीमेल – 1 पद
- क्लिनिकल साइक्लॉजिस्ट– 1 पद
- मॉनिटरिंग एवं इवैल्यूएशन असिस्टेंट / जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट डीएमएचपी – 1 पद
- केस रजिस्ट्री असिस्टेंट / सेक्रेटेरियल असिस्टेंट डीएमएचपी – 1 पद
- वार्ड अर्दली डीएमएचपी – 1 पद
- सोशल वर्कर – 1 पद
- बीपीएम – 1 पद
- बीडीएम – 1 पद
- बीएएम – 1 पद
- डीएम – आइडीएचपी – 1 पद
- एकाउंटेंट एनयूएचएम – 1 पद
- डीईओ एनयूएचएम/एनयूएचएम – 3 पद
- पीएडीए – 1 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- एमओ-एनयूएचएम– एमसीआइ से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष योग्यता.
- एएमओ (आरबीएसके) – बीएचएमएस/बीएएमएस/बीयूएमएस
- नर्सिंग ऑफिसर फीमेल – एनयूएचएम/एनएचएम- बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीकरण परिषद में पंजीकरण.
- स्टाफ नर्स – फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ फार्मेसी पंजीकरण परिषद में पंजीकरण.
- फार्मासिस्ट – गृह विज्ञान में बीएससी.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजों के साथ 16 मई, 23 मई, 25 मई और 30 मई को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इटरव्यू का वेन्यू है – मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कबीरधाम, छत्तीसगढ़.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation