यदि आप प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि ऐसे स्टूडेंट्स को किस तरह पढाया जा सकता है जिनकी आप भाषा तक नहीं जानते. रोजगार के इस क्षेत्र में जॉब के अवसर डॉग लवर्स की तादाद बढ़ने से लगातार बढ़ रही है. इसे एक ऐसे करियर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है जिसमें भविष्य में अच्छे अवसरों की संभावनाएं हैं.
लेकिन, किसी ऐसे प्राणी को ट्रेनिंग देना जिनकी आप भाषा तक नहीं जानते आपको मुसीबत में डाल सकता है.
आम तौर पर एक अच्छे डॉग ट्रेनर में कुत्तों के मनोविज्ञान की अच्छी समझ होती है जो उन्हें खास तरह की ट्रेनिंग देने में उसकी हर मोड़ पर मदद करती है. जानवरों को सिखाने के इस कौशल को विकसित करना काफी कठिन काम है.
लेकिन सही दिशा में प्रयास करके आप इस कौशल को आसानी से विकसित कर सकते हैं. इस लेख में हमने यह समझाया है कि कैसे आप एक अच्छे डॉग ट्रेनर बन सकते हैं ?
कुत्तों से लगाव बढ़ाएं
डॉग ट्रेनर बनने के लिए यह सबसे जरुरी और अहम् शर्त है कि आप कुत्तों से प्यार करते हों. यदि आपको कुत्तों से लगाव नहीं हैं तो आप इस क्षेत्र में ज्यादा उचाई तक नहीं जा सकते हैं. आम तौर पर प्रोफेशनल्स उन्ही क्षेत्र में सफल होते हैं जिनमे उनकी रूचि होती हैं. इसलिए जानवरों के प्रति अपने लगाव को बढ़ाएं जिससे आपकी इस क्षेत्र में रूचि बढ़ेगी. जो आपके करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है.
उनका मनोविज्ञान समझें
आप तब तक एक अच्छे डॉग ट्रेनर नहीं बन सकते हैं जब तक भिन्न भिन्न मौकों पर उनके व्यहार के तरीके को समझ नहीं जाते. उनके व्यवहार के तरीके की समझ से ट्रेनिंग देने के दौरान आप उनके खास व्यवहार के अनुसार उन्हें ट्रेंड कर सकते हैं. इसके लिए आप एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर्स (एपीडीटी) द्वारा प्रदान किए गए शैक्षिक संसाधनों की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा आप उनके साथ समय बिताकर उनके व्यव्हार के तरीकों का सूक्ष्म निरिक्षण करके भी बहुत कुछ जान सकते हैं. इससे प्रशिक्षण देने के दौरान आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किसी खास मौके पर उनको किस तरह के मदद की जरुरत है ?
अनुभव अर्जित करें
अनुभव एक ऐसी चीज है, जो हमे निकट भविष्य में होने घटने वाली संभावित घटनाओं के बारे में अनुमान लगाने में मदद करती है. यह किसी भी घटना के लिए समुचित तैयारी करने में मदद देती है. यह प्रोफेशनल द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग पर भी लागू होता है. कुत्ते की व्यवहार पद्धति का अनुभव ट्रेनिंग प्रक्रिया को बेहद आसान बना सकता है. इसलिए विभिन्न अवसरों पर कुत्तों की व्यवहार पद्धति पर गौर करें और कुछ खास होने पर उन्हें नोट भी करें. आप एक कुत्ते को पालकर और उसके साथ समय बिताकर उनकी व्यवहार पद्धति के बारे में अच्छ अनुभव अर्जित कर सकते है. यह आपको भिन्न भिन्न मौकों पर उनके व्यहार को समझने और उसके अनुसार उपाय करने में मदद कर सकता है. इसलिए अपने घर में कुत्त को पाल लें और उनके साथ समय बिताते हुए उसकी व्यव्हार पद्धति का अध्ययन करें.
अवसर तलाशें
पालतू जानवरों के बारे में आवश्यक अनुभव और ज्ञान प्राप्त करने के बाद आपको अपने कौशल को विकसित करने के लिए अपने घर के आस पास प्रोफेशनल्स डॉग ट्रेनर के रूप में अवसर की तलाश करनी चाहिए. यह एक प्रोफेशनल ट्रेनर के रूप में आपके प्रदर्शन को बेहतर बना सकता है. सबसे पहले एक वालंटियर के रूप में ट्रेनिंग देना शुरू करें. इसके लिए आप स्थानीय पशु आश्रय में जाकर पूछ सकते हैं कि आपके लिए कोई स्थान खाली है या नहीं. पशु आश्रय में पहुंचने के बाद ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की कोशिश करें जिनमें एक वालंटियर को डॉग ट्रेनिंग के दौरान अपना सहयोग देना होता है. यह एक प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर के रूप में आपके कौशल को बेहतर बनाने में आपकी सहायता करेगा.
निष्कर्ष
हालांकि प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर के रूप में करियर बनाना बेहद कठिन और जटिल काम है फिर भी सही मार्गदर्शन से सीखने की यह कठिन और जटिल प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक हो सकती है. इस लेख में हमने यह समझाया है कि आप प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर कैसे बन सकते हैं ?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation