पूरी दुनिया में इंटरनेट सेवा का व्यापक इस्तेमाल जब से किया जा रहा है, तब से ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी और सूचना आप सिर्फ एक क्लिक पर अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन्स पर पा सकते हैं. इसी तरह, आजकल विश्व के एजुकेशनल सिस्टम में भी क्रांतिकारी बदलाव आ चुके हैं क्योंकि इन दिनों पूरी दुनिया में 24x7 के आधार पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है जिस वजह से अब ऑनलाइन एजुकेशन पूरे विश्व में स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स की पहली पसंद बन चुकी है. दरअसल, स्टूडेंट्स के लिए तो यह ऑनलाइन एजुकेशन एक वरदान साबित हो रही है. दरअसल, पूरी दुनिया में आजकल स्टूडेंट्स को कई ऑनलाइन एजुकेशनल कोर्सेज ‘फ्री ऑफ़ कॉस्ट’ ऑफर किये जा रहे हैं और MOOC भी भारत में आपके लिए ऐसे ही एजुकेशनल कोर्सेज ऑफर कर रहा है.
MOOC कोर्सेज के बारे में यहां पढ़ें महत्त्वपूर्ण जानकारी
‘MOOC’ शब्द का अर्थ ‘मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज’ है और ऑक्सफ़ोर्ड ऑनलाइन डिक्शनरी में MOOC की परिभाषा कुछ इन शब्दों में प्रस्तुत की गई है, ‘MOOC अधिकतम संख्या में लोगों को इंटरनेट पर फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध करवाये जाने वाले कोर्सज हैं.’ MOOC प्लेटफार्म द्वारा प्रस्तुत इन कोर्सेज की उपयोगिता के बारे में जानने के लिए हम आपको यहां यह बताना चाहते हैं कि, ये कोर्सेज विश्व के सबसे ज्यादा मशहूर विश्वविद्यालयों जैसे MIT, हार्वर्ड, कैंब्रिज, कोर्सेरा और अन्य प्रसिद्ध एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स और यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा ऑफर किये जाते हैं.

यहां आपके लिए भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन MOOC कंप्यूटर साइंस कोर्सेज पेश हैं. इस बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें.
-
इन्फॉर्मेशन डिज़ाइन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, कोर्सेरा
इस कोर्स के तहत विजूअल डिज़ाइन के प्रिंसिपल्स को कवर किया जाता है. इस कोर्स के तहत आपको टाइपोग्राफी, लेआउट कलर और इन्फॉर्मेशन आर्किटेक्चर के साथ ही यूजर इंटरफेसेस तैयार करने के लिए अच्छी स्ट्रेटेजीज बनाना सिखाया जायेगा.
-
अल्गोरिथ्म्स ऑन ग्राफ्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, कोर्सेरा
इस कोर्स को पूरा करने पर आप किसी भी डेस्टिनेशन तक पहुंचने के टाइम का सटीक अनुमान लगाने के लिए नेविगेशन सर्विस का इस्तेमाल करने के साथ ही वास्तविक जीवन की विभिन्न परिस्थितियों जैसेकि, कंप्यूटर नेटवर्क, सोशल नेटवर्क और रोड नेटवर्क में भी ग्राफ्स का सटीक इस्तेमाल करना सीख लेंगे. यह कोर्स आपको ग्राफ्स पर अल्गोरिथ्म्स का बेहतरीन इस्तेमाल करना सिखाता है जिस वजह से आप अपने कंप्यूटर, सोशल नेट वर्क और ट्रेवलिंग में भी सब काम बड़ी जल्दी करने में सक्षम हो जायेंगे.
-
एप्रोक्सीमेशन अल्गोरिथ्म्स - EIT डिजिटल, कोर्सेरा
अगर में ट्रेडिशनल अल्गोरिथ्मिक टूल्स का इस्तेमाल करें तो हम वास्तविक दुनिया की अनेक लेटेस्ट अल्गोरिथ्मिक प्रॉब्लम्स - NP-हार्ड - को सॉल्व नहीं कर पाते हैं. लेकिन इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप ऐसी सभी लेटेस्ट अल्गोरिथ्मिक प्रॉब्लम्स से अच्छी तरह निपट सकते हैं. इस कोर्स में आपको प्रमुख अल्गोरिथ्मिक कॉन्सेप्ट्स और टेक्निक्स के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान की जायेगी.
-
ऑर्डर्ड डाटा स्ट्रक्चर्स - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी, कोर्सेरा
इस कोर्स में, आपको आर्डर्ड सीक्वेंस में स्ट्रक्चर्ड डाटा को कुशलतापूर्वक स्टोर करने और डाटा को पुनः प्राप्त करने के लिए नये डाटा स्ट्रक्चर्स सिखाया जाएगा. इस किस्म के दत्ता में नेम्स, फैमिली तरी इवेंट्स कैलंडर और इन्वेंटरी को शामिल किया जाता है. इस कोर्स के तहत आपको ऐरेज़, लिंक्ड लिस्ट्स, क्यूज़, स्टैक्स, ट्रीज़, बाइनरी ट्रीज़ और हीप्स जैसे डाटा को शामिल किया गया है.
-
अनऑर्डर्ड डाटा स्ट्रक्चर्स - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी, कोर्सेरा
इस कोर्स में हैश टेबल्स, डिसजॉइंट सेट्स और ग्राफ्स में लागू करने के लिए जरुरी डाटा स्ट्रक्चर्स और अल्गोरिथ्म्स के बारे में पढ़ाया जाता है. ये फंडामेंटल डाटा स्ट्रक्चर्स दरअसल, अनआर्डर्ड डाटा के लिए उपयोगी हैं.
कुछ अन्य फ्री ऑनलाइन MOOC कंप्यूटर साइंस कोर्सेस की एक लिस्ट यहां देखें:
• डू इट योरसेल्फ जिओ ऐप्स - Esri
• कार्टोग्राफी - Esri
• SAP इंटीग्रेटेड इंटेलीजेंट सूट - SAP
• प्रिपेयरिंग फॉर दी गूगल क्लाउड प्रोफेशनल डाटा इंजीनियर एग्जाम - गूगल क्लाउड, कोर्सेरा
• कॉग्निटिव सोल्यूशन्स एंड RPA एनालिटिक्स - ऑटोमेशन एनीवेयर, कोर्सेरा
• ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड डाटा स्ट्रक्चर्स इन C++ - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी, कोर्सेरा
• हायर टू रिटायर प्रोसेस इन दी इंटेलीजेंट एंटरप्राइज - SAP
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
स्वयं UG एवं PG MOOCs: स्टूडेंट्स के लिए हैं खास नॉन-टेक्नोलॉजी कोर्सेज
MOOC कोर्सेज: ये कोर्सेज हैं स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण और लोकप्रिय