अक्सर हम अपने आस-पास सफाई और साज-सज्जा देखकर काफी इम्प्रेस हो जाते हैं. बेशक साज-सज्जा हमारी रचनात्मकता को दर्शाती है. अपने घर को अक्सर लोग काफी सजाते और संवारते रहते हैं. अपने घर-परिवार से दूर रहने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स भी अगर अपने हॉस्टल रूम को सजा लें तो उन्हें अपने घर के ही किसी कमरे का अहसास अपने हॉस्टल रूम में होने लगेगा. अगर आप अपनी रूचि के मुताबिक अपने हॉस्टल रूम को सजाएंगे तो आपके फ्रेंड्स भी स्वाभाविक तौर पर आपके रूम में ही अपना ज्यादा समय बिताना चाहेंगे. आपके रूम मेट के होने के बावजूद आपको अपने हॉस्टल रूम में बहुत हद तक प्राइवेसी मिल सकती है. इसके अलावा, यह भी सच है कि आप अपने हॉस्टल रूम को डेकोरेट करने के साथ-साथ ज्यादा उपयोगी भी बना सकते हैं. आखिर आप अपने हॉस्टल रूम में आने वाले 3 – 4 वर्ष रहेंगे तो फिर, आपकी क्रिएटिविटी और टेस्ट तो आपकी रूम डेकोरेशन में झलकने ही चाहिए. इसलिए, फिर, क्यों न इस हॉस्टल रूम को अपने निजी अंदाज़ से संवारा जाए? दरअसल, आपका हॉस्टल रूम वह खास जगह है जहां आप अपनी कॉलेज लाइफ की कई खूबसूरत यादें संजोयेंगे. इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ विशेष टिप्स दी जा रहे हैं जो आपको अपना हॉस्टल रूम सजाने में काफी मदद करेंगे. आइये यह आर्टिकल पढ़कर जानें क्या हैं ये खास टिप्स?
फोटोफ्रेम सजाते हैं दीवारें और संजोते हैं आपकी यादें
अब, हम अपने हॉस्टल रूम की प्लेन वॉल्स को सजाने के बारे में विचार कर सकते हैं. अगर आपके हॉस्टल के नियमों में आपको अपने रूम की दीवारों में कील लगाने और दीवारों पर छेद करने से रोका गया है तो आपको ऐसा करने में कठिनाई हो सकती है. लेकिन, हॉस्टल के नियम भी आपको अपनी पसंद के मुताबिक अपना हॉस्टल रूम सजाने से कब तक रोक सकते हैं? हर जगह कुछ गुंजाइश तो रहती ही है और संयोग से हमारे पास एक शानदार तरीका है जिससे आप अपने रूम की दीवारों पर छेद किये बिना उन्हें सजा सकते हैं. जो फोटोज आपको मोटिवेट करती हैं, आप उन्हें चुन सकते हैं... फिर चाहे वे कुछ प्रेरक विचार हों या आपके पसंदीदा मूवी स्टार का फोटो शूट या किसी मूवी का पोस्टर हो. अब कुछ रंगीन टेप्स खरीदें और अपनी पसंद के इन फोटोग्राफ्स को अपने हॉस्टल रूम की दीवार पर ये टेप लगाकर चिपका दें. आप इन टेप्स का इस्तेमाल करके कुछ सुंदर फ्रेम्स भी बना सकते हैं. याद रखें कि फोटोफ्रेम्स में आप अपनी कई अच्छी यादें संजो सकते हैं जो आपके हॉस्टल रूम की दीवार पर आप दिन-रात इन फोटोफ्रेम्स के माध्यम से देख सकते हैं.
अपने दोस्तों और कलीग्स के बैठने के लिए करें इंतजाम
अधिकतर हॉस्टल रूम्स में जगह की कमी होती है और आपके बेड, स्टडी टेबल व अलमारी के अलावा कोई अन्य फर्नीचर आपके रूम में नहीं आ सकता है. लेकिन कॉलेज हॉस्टल में अक्सर दोस्त किसी एक कमरे में बैठे रहते हैं और वहां बैठकर गपशप, बर्थडे पार्टी या फिर ग्रुप स्टडी करते हैं. वीकेंड्स में भी अक्सर कई दोस्त एक-साथ समय बिताना चाहते हैं. ऐसे में आपके हॉस्टल रूम में बैठने के इंतजाम से आपको और आपके दोस्तों को काफी आराम हो जाएगा.इसके लिए आप बिन बैग्स या फ्लोर पिलोज़ आदि खरीद सकते हैं. इसी तरह, आप वेस्ट मटीरियल से बैठने के लिए स्टूल बना सकते हैं. अगर आपके रूम में बैठने का अतिरिक्त इंतजाम होगा तो आपके दोस्त और कलीग्स आपके रूम में ही अपना ज्यादा समय बिताएंगे.
छात्र कैसे बनाएं अपने लिए एक आदर्श अध्ययन परिवेश ?
पोटेड प्लांट्स से आपका हॉस्टल रूम रहेगा हरा-भरा
जो छात्र प्रकृति प्रेमी हैं, उनके लिए यह काफी बढ़िया तरीका है कि वे अपने कमरे में पोटेड प्लांट्स भी सजा सकते हैं. अगर आप किस्मत वाले हैं और आपके पास कोई खिड़की या बालकनी है तो आप इसे अपने लिए एक छोटे से पोटेड गार्डन में बदल सकते हैं. आजकल बाजार में रूम डेकोर के लिए कई इनडोर प्लांट्स जैसे बांस, आइवी, फर्न, कैकट्स और मनी प्लांट आदि मिलते हैं. आप अपने हॉस्टल रूम में फूल या खुशबूदार प्लांट्स सजा सकते हैं. इन सभी प्लांट्स को काफी कम रखरखाव की जरूरत होती है;, इसलिए आपको इनके लिए काफी समय और ध्यान नहीं देना पड़ेगा. सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि आप अपने कमरे में ताजा हवा में सांस ले सकेंगे क्योंकि ये प्लांट्स प्राकृतिक तौर पर हवा को शुद्ध करते हैं.
Image Source
आपका स्टडी स्पेस हो सुंदर और उपयोगी
हॉस्टल के तकरीबन सभी कमरों में एक स्टडी टेबल होता है और दीवार पर एक छोटा-सा बुकशेल्फ बना होता है. यह फर्नीचर आपके कमरे को बिलकुल साधारण बना देता है. दरअसल, आपका स्टडी स्पेस आपको मोटीवेट करने वाल हो जिसका सकारात्मक प्रभाव आप पर हो. आपके स्टडी स्पेस में आपको नींद नहीं आणि चाहिए. आप अपने स्टडी स्पेस को जरुर सुंदर और रचनात्मक रूप प्रदान करें. अगली बार बाजार से एक अच्छा-सा टेबल लैंप जरुर खरीद लें. आप अपने खाली कैन्स का उपयोग भी स्टेशनरी आइटम्स रखने के लिए कर सकते हैं या अपने बुकशेल्फ को कुछ डिज़ाइनर टेप्स लगा कर भी सजा सकते हैं. ऐसा करने पर आपका स्टडी स्पेस सुंदर लगने के साथ-साथ ज्यादा उपयोगी बन जाएगा.
आपके रूम के लिए फोटो वाल आर्ट भी रहेगा खास
अगर आप फ़ोटोग्राफ़ी पसंद करते हैं तो अपने कमरे की एक दीवार को अपनी व्यक्तिगत फोटो गैलरी में बदल सकते हैं. अपने हॉस्टल रूम की दीवारों को अपनी पसंदीदा यादों की फोटो वाल आर्ट या अपने बेहतरीन क्लिक किए गए फोटोज से सजायें. आप एक बड़ा फोटो कोलाज या अलग-अलग थीम्स के साथ कई छोटे कोलाजेस बना सकते हैं जैसेकि, आप अपने प्रियजनों के साथ घर का परिवेश महसूस करने के लिए आप अपने परिवार का फ़ोटो कोलाज बना सकते हैं. आप अपने कॉलेज की खास यादें संजोए रखने के लिए भी एक कोलाज बना सकते हैं. इन कोलाजेस के पास अच्छा लाइटिंग अरेंजमेंट रखें `ताकि आपका कमरा देखने में काफी अच्छा लगे.
ग्लो पेंट्स से बनाएं म्यूरल्स
अगर आपके हॉस्टल वार्डन आपको दीवारों को फिर से रंगाने की अनुमति देते हैं तो यह आपके कमरे को एक नया रूप देने के लिए काफी शानदार तरीका है. आप अपने हॉस्टल के कमरे की दीवारों पर इन पेंट्स से अपनी पसंद का कुछ भी पेंट कर सकते हैं और अपना पेंट का काम समाप्त करने के बाद आप लाइट्स ऑन करके इन पेंट्स का जादू देखें. ये पेंट्स आपको सभी प्रमुख ई-कॉमर्स स्टोर्स पर मिल जायेंगा और आप ये पेंट्स ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. अगर आप हर रात चमकदार तारों को देखते हुए सोयें तो यह अनुभव आपको एक नया अहसास देगा. आपके कमरे की इस रोशनी से दीवार पर केवल इस डिज़ाइन का एक न्यूनतम हिस्सा ही दिखेगा जिसका मतलब है कि आपके वार्डन को भी इससे कोई आपत्ति नहीं होगी. हालांकि, ज्यादा सुरक्षित तौर पर आप अंधेरे में चमकने वाले स्टिकर का विकल्प चुन सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि इन पॉइंट्स की मदद से आप अपने हॉस्टल रूम को अपनी पसंद के मुताबिक सजा लेंगे. जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.