Bihar Police Constable Result 2017: बिहार राज्य सरकार द्वारा आयोजित बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in के माध्यम से अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
केन्द्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने गत दिवस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. कुल 9 हजार, 900 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए 59 हजार, 500 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है. पदों के अनुपात में पांच गुना से अधिक उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा में करीब 11 लाख उम्मीदवारों को प्रवेशपत्र जारी किए गए थे.
लिखित परीक्षा पिछले साल 15 अक्टूबर को आयिजित की गई. लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता परीक्षा 19 फरवरी 2018 से आरम्भ होगी. उम्मीदवार परिषद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in के माध्यम से 9 फरवरी 2018 से अपना ई प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. शारीरिक योग्यता परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी को शामिल होना अनिवार्य है.
ई प्रवेशपत्र डाउनलोड न कर पाने की अवस्था में उम्मीदवार दिनांक 16 व 17 फरवरी को केन्द्रीय चयन परिषद कार्यालय से अपना डुप्लिकेट ई प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation