दतिया मेडिकल कॉलेज ने पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ के कुल 142 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2018 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार डाक के माध्यम से अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविधालय, दतिया (म.प्र.) के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदक को बैंक ड्राफ्ट द्वारा करना होगा. आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.datiamedicalcollege.com और www.medicaleducation.mp.gov.in से आवेदन डाउन लोड कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
क्रमांक- 6126 / द.चि.म. / 2018 दिनांक- 03 अक्टूबर 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अक्टूबर 2018
पद रिक्ति विवरण:
पदों की कुल संख्या: 142 पद
पद नाम व संख्या:
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर: 08
लेडी मेडिकल ऑफिसर: 02
नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट: 01 पद
नर्सिंग सिस्टर: 33
स्टाफ नर्स: 36
फिजियोथेरेपिस्ट: 01
रेडियोग्राफर टेक्निशियन: 04
लैब टेक्निशियन और ओटी टेक्निशियन: 23
लैब अटैन्डेंट: 10
फार्मासिस्ट ग्रेड: II: 04
ईसीजी टेक्निशियन: 03
डिसेक्शन हॉल अटैन्डेंट: 04
टेक्निशियन असिस्टेंट: 10
डेंटल टेक्निशियनन: 03
रिफ्रेक्शनिस्ट: 01
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता;
फार्मा ग्रेड-2: फार्मा में डिप्लोमा या डिग्री तथा मध्य प्रदेश फार्मा काउसिल में रजिस्टर हो.
ईजीसी टेक्निशियनन: ईजीसी टेक्निशियन में डिप्लोमा एवं मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउसिल में रजिस्टर हो.
डेंटल टेक्निशियन: डेंटल टेक्निशियन में डिप्लोमा एवं मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउसिल में रजिस्टर हो.
डिसेक्शन हॉल अटेंडट: बायोलॉजी समूह के साथ 10+2 पास.
रेडियोग्राफर: रेडियो टेक्निशियन में डिप्लोमा एवं मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउसिल में रजिस्टर हो.
लैब असिस्टेंट: बायोलॉजी समूह के साथ 10+2 पास.
टेक्निशियन असिस्टेंट: बायोलॉजी समूह के साथ 10+2 पास.
लैब टेक्निशियन: लैब टेक्निशियन या ओ टी में डिप्लोमा एवं मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउसिल में रजिस्टर हो.
स्टाफ नर्स: ANM या GNM या B.Sc. (Nursing) में डिग्री या डिप्लोमा के साथ एवं मध्य प्रदेश नर्सिंग काउसिल में रजिस्टर.
नर्सिंग सिस्टर: M.Sc (Nursing) या B.Sc. (Nursing) के साथ मध्य प्रदेश नर्सिंग काउसिल में रजिस्टर हो. तथा सम्बंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव
लेडी मेडिकल ऑफिसर: MBBS डिग्री.
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर: MBBS डिग्री.
नर्सिंग अधीक्षक: M.Sc (Nursing) या B.Sc. (Nursing) के साथ मध्य प्रदेश नर्सिंग काउसिल में रजिस्टर हो. तथा सम्बंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा:
महिला चिकित्सा अधिकारी एवं आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी के लिए न्यूतम आयु 25 वर्ष है.
शेष सभी पदों के लिए 18 वर्ष है. अधिकतम आयु 40 वर्ष है. आयु में छूट शासन के नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
वेतन:
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, लेडी मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट: रु.15600/- से रु. 39100/- ग्रेड पे रु. 5400 के साथ
नर्सिंग सिस्टर: रु. 9300/- से रु. 34800/- ग्रेड पे रु. 3600 के साथ स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन, रेडियोग्राफ़र ईसीजी टेक्निशियन, डेंटल टेक्निशियन, रिफ्रेक्शनिस्ट: रु. 5200/- से रु. 20200/- ग्रेड पे रु. 2800/- के साथ.
फार्मासिस्ट ग्रेड: II: रु. 5200/- से रु. 20200/- ग्रेड पे रु. 2400/- के साथ.
लैब अटैन्डेंट, डिसेक्शन हॉल अटैन्डेंट: रु. 4400/- से रु. 7440/- +ग्रेड पे रु. 1300.
टेक्निशियन असिस्टेंट: रु. 5200/- से रु. 20200/- ग्रेड पे रु. 1900/- के साथ
आवेदन शुल्क :
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500/- का डी.डी. "स्वशासी समिति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया (म.प्र.)" के पक्ष में देय हो, संलग्न करना होगा.
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
आवेदन कैसे करे:
उम्मीदवार ऑनलाइन प्रारूप डाउनलोड करने के बाद समस्त शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार नंबर, मूल निवासी प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 18 अक्टूबर 2018 तक अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविधालय, दतिया (म.प्र.) के पते पर जमा कर सकते हैं.
उम्मीदवार आवेदन के लिफाफे के ऊपर 'कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविधालय, दतिया म.प्र. में चिकित्सकीय संवर्ग हेतु आवेदन एवं विषय ............... तथा आवेदित पद का नाम ............... और आरक्षित/अनाक्षित .......... श्रेणी का उल्लेख अनिवार्य रूप से कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation