जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति (DHFWS), बसीरहाट ने स्टाफ नर्स और अन्य पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 04 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 04 दिसंबर 2017
पदों का विवरण :
•चिकित्सा अधिकारी (पूर्णकालिक) : 04 पद
•स्टाफ नर्स : 10 पद
•लैबटेक्नीशियन : 03 पद
•जिला कार्यक्रम समन्वयक (आरएनटीसीपी) : 01 पद
•लेखाकार (आरएनटीसीपी) : 01 पद
•आईसीटीसी काउंसलर : 01 पद
•आईसीटीसी लैबटेक्नीशियन : 02 पद
•एसटीआई काउंसलर : 01 Post
•लैब टेक्नीशियन(ब्लड बैंक) : 01 पद
•चिकित्सा अधिकारी (एएफएससी) : 01 पद
•महिला काउंसलर : 02 पद
•लेखाकार सहायक : 01 पद
•तकनीकी पर्यवेक्षक (ब्लड बैंक) : 01 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•चिकित्सा अधिकारी : एमसीआई द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से एमबीबीएस और 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप. पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद के अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है.
•स्टाफ नर्स : भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त किसीसंस्थान से जीएनएम.
अन्य पदों के पात्रता मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदनपत्र 04दिसंबर 2017तकजिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, बसीरहाटस्वास्थ्य जिला, पहली मंजिल, सीएमओएच कार्यालय, बसीरहाट जिला अस्पताल परिसर, डाकखाना बदरतला, बसीरहाट, पिन – 743292 को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation