जिला जल एवं स्वच्छता समिति, पलामू मेदिनीनगर ने असिस्टेंट काउंसलर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2018 तक ईमेल recruitment.palamudwsd@gamil.com कर सकते हैं.
अधिसूचना संख्या: 02/2018 तिथि- 27 जनवरी 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 फरवरी 2018
पदों का विवरण:
पद नाम:
असिस्टेंट काउंसलर (जियो टेगिंग)- 1 पद
असिस्टेंट काउंसलर (कैपेसिटी बिल्डिंग)- 1 पद
असिस्टेंट काउंसलर (ओडीएफ वेरिफिकेशन)- 1 पद
असिस्टेंट काउंसलर (ओडीएफ प्लस)- 1 पद
योग्यता विवरण:
शैक्षिक योग्यता:
असिस्टेंट काउंसलर (जियो टेगिंग)- स्नातक,
उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान सूची
आयु सीमा:
18 से 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 12 फरवरी 2018 तक ईमेल recruitment.palamudwsd@gamil.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation