दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. उक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 9 अप्रैल 2018 से 20 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार 26 मार्च 2018 से आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (DMRC) कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के 1896 पदों पर भर्ती करेगा.
सीबीटी में दो पेपर होंगे. पेपर -1 में मल्टीपल चाइस ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न, द्विभाषी (अंग्रेजी / हिंदी), जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड और अन्य प्रकार के प्रश्न होते हैं. कुल 120 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न सामान अंकों का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. पेपर 1, 1.5 घंटे की अवधि का होगा.
पेपर 2 में इंग्लिश भाषा के ज्ञान के परिक्षण हेतु जनरल इंग्लिश पर ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 60 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न सामान अंकों का होगा. जो उम्मीदवार पेपर-1 और पेपर -2 में अर्हता प्राप्त करेंगे उन्हें जीडी और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीएमआरसी जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2018 के लिंक को नेविगेट कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डीएमआरसी परीक्षा 2018 हेतु जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट मैनेजर के एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
डीएमआरसी जेई / सहायक प्रबंधक जॉब्स 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation