डिफेन्स रिसर्च & डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक 18 दिसंबर 2018 तक वेबसाईट पर सक्रिय रहेगा. सीईपीटीएएम 9 / एसटीए-बी टियर -1 परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 15 से 18 दिसंबर 2018 के मध्य दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 494 पदों की भर्ती की जाएगी.
CEPTAM-09 / STA-B 2018 के लिए प्रवेश पत्र (टियर -1) डाउनलोड करने के स्टेप्स-
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.erdo.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर डीआरडीओ भर्ती (सीईपीटीएएम नोटिस बोर्ड) पर क्लिक करें.
3. यह नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा, सीईपीटीएएम -09 / एसटीए-बी विज्ञापन के लिए डाउनलोड प्रवेश पत्र (टियर -1) पर क्लिक करें.
4. एक पेज खुल जाएगा.
5. आवेदन संख्या, डीओबी, कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
6. डीआरडीओ सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट परीक्षा 2018 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
7. उम्मीदवार भविष्य के लिए प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया में दो स्तरों में डीआरडीओ प्रवेश परीक्षा शामिल होगी: टियर -1, टियर -2 और प्रारंभिक दस्तावेज़ सत्यापन.
उम्मीदवार सीधे दिए गए दिए गए लिंक से डीआरडीओ सीनियर सीईपीटीएएम -09 / एसटीए-बी टियर I परीक्षा 2018 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
डीआरडीओ सीनियर सीईपीटीएएम -09 / एसटीए-बी टियर- I परीक्षा 2018 प्रवेश पत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation