इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद ने ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 1 एवं 2 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू:
ECE & CSE- 1 मार्च 2019, पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे.
EEE, CIVIL & MECH- 2 मार्च 2019, पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे.
पदों का विवरण:
कुल पद- 115
ECE – 57 पद
CSE– 16 पद
EEE– 22 पद
MECH– 15 पद
CIVIL– 5 पद
महीने का स्टाईपेंड:
10,000 रुपया
पात्रता मानदंड:
सम्बन्धित ब्रांच में प्रथम श्रेणी के साथ ग्रेजुएशन.
आयु सीमा:
28 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर सीएलडीसी, नालंदा, कॉम्प्लेक्स, टीआईएफआर रोड ईसीआईएल हैदराबाद में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation