अपने बच्चे को स्कूल में दाखिल करवाने से पहले सभी अभिभावक शिक्षा के आलावा कुछ खास महत्वपूर्ण चीज़ों को लेकर काफी चिंतित होते हैं जैसे कि अकादमिक उत्कृष्टता, अच्छे मूल्य और अनुशासन. ऐसे में अपने बच्चे के लिए उचित स्कूल का चुनाव करना पेरेंट्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. पेरेंट्स की इसी मुश्किल को दूर करने के लिए आज हम यहाँ लाये हैं बंगलौर शहर में स्थित टॉप 8 स्कूल.
बंगलौर शहर में मौजूद 8 सर्वश्रेष्ठ स्कूल जो भारत ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी सर्वोच्च शिक्षा प्रणाली के लिए प्रसिद्ध हैं, के बारे में विस्तार से निचे पढ़ें:
1. इंडस इंटरनेशनल स्कूल (Indus International School, Bangalore)
आज देश के सर्वोत्तम बोर्डिंग स्कूल्स में गिने जाने वाले इंडस इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना वर्ष 2003 में केवल 135 विद्यार्थियों के बैच के साथ की गई थी. वर्ष 2008 में, एजुकेशन वर्ल्ड – सी फोर सर्वे में इस स्कूल को देश के सबसे बेहतरीन 12 इन्तेर्नतिओन्स स्कूल्स की लिस्ट में शामिल किया गया था. यह स्कूल सामान्य ख़र्च पर बेहतरीन शिक्षा देने के लिए ख़ास जाना जाता है. इसके साथ ही यहाँ खेलों और एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज द्वारा विद्यार्थियों के समावेशी विकास पर ख़ास फोकस किया जाता है.
इंडस इंटरनेशनल स्कूल प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान करता है.
शिक्षा बोर्ड : International Baccalaureate (IB), International General Certificate of Secondary Education (IGCSE) Board
पता: Billapura Cross, Sarjapur, Bangalore 562125
फ़ोन: +91-80-22895917, +91-9844055541
ईमेल: admissions@indusschool.com
2. दी इंटरनेशनल स्कूल बंगलौर (The International School Bangalore)
गुड स्कूल गाइड इंटरनेशनल संस्था द्वारा, दी इंटरनेशनल स्कूल बंगलौर को दुनिया के टॉप 5 इंटरनेशनल स्कूल्स में शामिल किया गया है. हर साल देश और विदेश से आए छात्र उच्चस्तरीय शिक्षा हासिल करने के लिए यहाँ दाखिला लेते हैं. छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने के लिए यहाँ दुनियाभर से प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. यहाँ छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश के प्रसिद्ध कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए तैयार किया जाता है.
दी इंटरनेशनल स्कूल बंगलौर किंडरगार्टन से लेकर हायर सेकण्ड्री तक की शिक्षा प्रदान करता है.
शिक्षा बोर्ड : International General Certificate of Secondary Education (IGCSE) Board, International Baccalaureate (IB),
पता: NAFL Valley, Whitefield - Sarjapur Road, Near Dommasandra Circle, Bangalore - 562 125,
फ़ोन: +91 80 22634900, +91 80 22634901
ईमेल: school@tisb.ac.in
ये हैं उत्तर-प्रदेश के 9 ऐसे स्कूल्स जो पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन के लिए भी जाने जाते हैं
3. सी.एम.आर. नेशनल पब्लिक स्कूल (CMR National Public School)
सी.एम.आर. नेशनल पब्लिक स्कूल जो CMR NPS के नाम से भी जाना जाता है, एक सह - शिक्षा विद्यालय है जहाँ सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर शिक्षा दी जाती है. यह स्कूल बंगलौर शहर के पूर्वी हिस्से में कल्याण नगर में स्थित है. यह स्कूल सी.एम.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स नामक बड़े एजुकेशनल नेटवर्क का हिस्सा है जो कई प्रख्यात कॉलेज और रिसर्च इंस्टिट्यूट चलाता है. सी.एम.आर. नेशनल पब्लिक स्कूल का मुख्य मंतव है भारतीय मूलों को साथ लेते हुए विद्यार्थियों में शिक्षा की पद्धति को ऊँचा उठाना.
सी.एम.आर. नेशनल पब्लिक स्कूल बंगलौर में किंडरगार्टन से लेकर 12वीं क्लास तक शिक्षा प्रदान की जाती है.
शिक्षा बोर्ड: सीबीएसई बोर्ड
पता: CMR National Public School #2079, 2nd Main, 3rd Block HRBR Layout, Kalyan Nagar Post
Bangalore 560084, Karnataka.
फ़ोन: +91 80 25440693
ईमेल: cmrnps@cmr.ac.in
4. विद्या निकेतन स्कूल (Vidya Niketan School)
पूरी तरह से भारतीय और धर्मनिरपेक्ष शिक्षाप्रणाली पर काम करने वाला, विद्या निकेतन स्कूल, कस्तूरबा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. आस-पास मौजूद बाकी स्कूलों के मुकाबले विद्या निकेतन स्कूल काफी बजट फ्रेंडली यानि सस्ता है. यह स्कूल अपने अनुशासन और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है. तो अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भारतीय मूल से जुड़ी पारंपरिक शिक्षा को ग्रहण करे, यह स्कूल आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित होगा.
विद्या निकेतन स्कूल बंगलौर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है.
शिक्षा बोर्ड: विद्या निकेतन स्कूल में 1 से 10वीं क्लास तक ICSE का सिलेबस फॉलो किया जाता है और 11वीं और 12वीं में ISC सिलेबस पढ़ाया जाता है.
ISC सेक्शन में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का विकल्प मौजूद है.
पता: Vidya Niketan School # 30, Kempapura, Hebbal, Bangalore - 560 024
फ़ोन: 080-23331531, 080-23531340
ईमेल: vidyaniketan@gmail.com
5. ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कूल (Greenwood High International School)
ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कूल पूरे कर्नाटका राज्य के सबसे बेहतरीन स्कूलों में से एक है. यहाँ मौजूद
उच्च प्रशिक्षित फैकल्टी अपने शिक्षार्थियों को व्यापक और संतुलित शिक्षा देने के लिए समर्पित हैं. इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति के बुनयादी मूल्य और नैतिकता का पाठ सिखाना भी इस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य है.
ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कूल, बंगलौर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है.
शिक्षा बोर्ड: कक्षा 1 से 10 तक ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कूल ICSE और IGCSE पाठ्यक्रम ऑफर करता है. कक्षा सीनियर सेकंड्री कक्षा में ISC सिलेबस का ऑप्शन दिया जाता है. साथ ही 14 से 19 साल की उम्र के विद्यार्थियों के लिए IB diploma program भी मौजूद है.
पता: No.8-14, Chickkawadayarapura , Gunjur Post, Varthur Sarjapur Road, Bangalore - 560087
फ़ोन: +91 80 22010500, +91 80 27822200
ईमेल: admissions.intl@greenwoodhigh.edu.in
भारत के ये 9 बोर्डिंग स्कूल जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे
6. दी वैली स्कूल (The Valley School)
दी वैली स्कूल, बंगलौर, पूरे भारतवर्ष में कृष्णमूर्ति फाउंडेशन द्वारा चलाये जाने वाले पांच प्रख्यात इंस्टिट्यूशन्स में से एक है. यहाँ दुनिया के प्रमुख शिक्षकों में से एक मने जाने वाले, श्री जिद्दु कृष्णमूर्ति के सिधान्तों और फलसफों के आधार पर विद्यार्थियों को सम्पूर्ण शिक्षा दी जाती है जो उनके सर्वांगीण विकास में मदद करे. यहाँ पढ़ाई और परीक्षा के पारंपरिक जोड़ से हटकर विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए flexible सिस्टम बनाया गया है जिसके अंतर्गत स्कूल में 9वीं कक्षा तक कोई अधिकारिक सालाना परीक्षा नहीं ली जाती. 9वीं कक्षा में छात्र अपना पहला स्कूल एग्जाम देते हैं. यहाँ विद्यार्थियों को अपनी सोच और शिक्षकों के मार्गदर्शन के आधार पर सवालों के जवाब देने और उनमें सुधार लेन के लिए प्रेरित किया जाता है.
दी वैली स्कूल, बंगलौर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है.
शिक्षा बोर्ड: यहाँ कक्षा 10 में ICSE पाठ्यक्रम फॉलो किया जाता है और 12वीं कक्षा में छात्र ISC एग्जामिनेशन के अंतर्गत अपनी परीक्षा लिखते हैं.
पता: The Valley School, Thatguni Post, Kanakapura Road, Bangalore 560 082
फ़ोन: +91 80 28435240, +91 80 28435241
ईमेल: office@thevalleyschool.info
7. बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल (Bishop Cotton Boys School)
बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल बोर्डरस और डे-सकोलर्स दोनों के लिए है जिसमे केवल लड़कों को एडमिशन दिया जाता है. यहाँ शिक्षा प्रणाली को जूनियर, मिडिल और सीनियर स्कूल की तीन श्रेणियों में बाँटा गया है. यहाँ समग्र शिक्षा को चरित्र निर्माण, सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों और खेल के साथ जोड़ते हुए छात्रों के समावेशी विकास पर जोर दिया जाता है.
बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल, बंगलौर किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है.
शिक्षा बोर्ड: यहाँ कक्षा 10 के विद्यार्थी ICSE केर तहत और कक्षा 10 के विद्यार्थी ISC के तहत अपनी परीक्षा लिखते हैं.
पता: Bishop Cotton Boys’ School 15, Residency Road, Bangalore-560025.
फ़ोन: +91-80-40527888
ईमेल: bcbhs@blr.vsnl.net.in
8. नेशनल पब्लिक स्कूल, इंदिरानगर (National Public School, Indiranagar)
नेशनल पब्लिक स्कूल, राजाजीनगर और नेशनल पब्लिक स्कूल, चेन्नई के बाद डॉ. के.पी. गोपालकृष्णा द्वारा संस्थापित यह तीसरा स्कूल है. यहाँ विद्यार्थियों में क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम-सोल्विंग स्किल्स को प्रोत्साहित किया जाता है. शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों को उनके निजी टैलेंट व् योग्यताओं को निखारने का भी मौका दिया जाता है. सांस्कृतिक, खेल और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों को खास तौर पर मुख्य पाठ्यक्रम में शामिल किया जाता है.
नेशनल पब्लिक स्कूल, बंगलौर में किंडरगार्टन से लेकर 12वीं क्लास तक शिक्षा प्रदान की जाती है.
शिक्षा बोर्ड: कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र सीबीएसई बोर्ड के तहत अपनी परीक्षा लिखते हैं.
पता: National Public School, 12 A Main, HAL II Stage, Bangalore - 560 008
फ़ोन: +91-80-25280611, +91-80-25275665
ईमेल: info@npsinr.com
यहाँ हमने बंगलौर शहर में स्थित प्रख्यात शिक्षालयों का सम्पूर्ण विवरण, इनकी अपनी अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दिया है. अध्यापक अपनी प्राथमिकताओं और सामर्थ्य के अनुसार अपने बच्चे के लिए उपयुक्त स्कूल का चुनाव करें.
दिल्ली-एनसीआर के 10 ऐसे स्कूल जिनमें बच्चों को पढ़ाना हर माँ-बाप का सपना होता है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation