अगर आप पेशे से एक मैकेनिक हैं या फिर, एक कुशल मैकेनिक बनना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं. आप अपने मैकेनिकल स्किल्स को बढ़ाने के लिए इन कोर्सेज में शामिल हो सकते हैं और फिर, आकर्षक जॉब ऑफर्स हासिल कर सकते हैं.
मैकेनिक्स के पेशे का परिचय
आमतौर पर ये पेशेवर हमारे रोज़मर्रा के जीवन में काम आने वाली बहुत-सी चीजों और/ या इंस्ट्रूमेंट्स - वाशिंग मशीन, टेलीफोन का इंस्ट्रूमेंट, रेडियो, टीवी, फ्रिज, एसी, सिलाई मशीन, प्रेस और फैन्स आदि की मरम्मत करते हैं. इन्हें रेडियो मैकेनिक, टीवी मैकेनिक या इलेक्ट्रीशियन के नाम से जाना जाता है.
आजकल बहुत-सी कंपनियां और इंडस्ट्रीज़ आफ्टर सेल्स सर्विस या कस्टमर केयर के नाम पर अपने ग्राहकों को गारंटी/ वारंटी पीरियड में या फिर, मेंटेनेंस सर्विसेज के तौर पर अपनी तरफ से मैकेनिक्स की सर्विसेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट या निर्धारित चार्जेज के साथ ऑफर करती हैं.
इस फील्ड में भारत सरकार के सराहनीय प्रयास
अगर हम अपने देश भारत की बात करें तो वर्ष 1950 से हमारे देश में 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स को विभिन्न मैकेनिकल ट्रेड्स में ट्रेनिंग देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, भारत सरकार के अधीन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ एम्पलॉयमेंट एंड ट्रेनिंग (DGET) ने भारत के कई राज्यों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (ITIs) और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर्स (ITCs) स्थापित किये हैं.
मैकेनिकल कोर्स या ट्रेनिंग करने से मिलने वाला खास लाभ
अगर स्टूडेंट्स अपनी 10वीं/ 12 वीं क्लास पास करने के बाद किसी ITI से अपना मनपसंद ट्रेनिंग कोर्स कर लेते हैं तो उन्हें सूटेबल जॉब ऑफर्स मिल सकते हैं और अन्य अनट्रेंड जॉब सीकर्स की तुलना में ऐसे ट्रेंड कैंडिडेट्स को जॉब मिलने की संभावना अधिक रहती है क्योंकि उनके पास अपनी मैकेनिकल फील्ड में प्रोफेशनल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट होता है.
भारत सरकार की ‘अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम’
आपके लिए एक खुशखबरी यह भी है कि, मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्पलॉयमेंट, भारत सरकार की ‘अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम’ के तहत भारत के सभी इच्छुक स्टूडेंट्स मनचाहा मैकेनिक ट्रेड ट्रेनिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं.
मैकेनिक्स के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
अब आपके लिए हम इस आर्टिकल में इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की जानकारी पेश कर रहे हैं जिन्हें ज्वाइन करने के बाद आप अपने मैकेनिकल स्किल्स को बढ़ाकर सूटेबल और आकर्षक जॉब ऑफर्स हासिल कर सकते हैं जैसेकि:
एलिसन का फ्री ऑनलाइन ऑटो सर्विस टेक्नीशियन कोर्स
एलिसन पर आपके लिए ऑटो सर्विस टेक्नीशियन का फ्री ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं. इस कोर्स में आपको ऑटोमोबाइल मैकेनिक्स, इलेक्ट्रिक्स और सेफ्टी के बेसिक्स सिखाये जायेंगे. इस कोर्स की कुल अवधि 10-15 घंटे है और इस कोर्स को पूरण करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन मैकेनिक्स कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए फिजिकल ऑब्जेक्ट्स और उनके परिवेश पर मोशन और फोर्सेज से जुड़े विभिन्न मैकेनिक कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं. इन कोर्सेज को ज्वाइन करने के बाद आप मैकेनिक्स के साइंटिफिक आस्पेक्ट्स को अच्छी तरह समझ सकेंगे. यहां उपलब्ध प्रमुख कोर्सेज हैं:
- इंट्रोडक्टरी मैकेनिक्स
- मैकेनिक्स, पार्ट 1
- मैकेनिक्स, पार्ट 2
- मैकेनिक्स: सिंपल हार्मोनिक मोशन
- मैकेनिक्स: रोटेशनल डायनामिक्स
- क्वांटम मैकेनिक्स: ए फर्स्ट कोर्स
- मैकेनिक्स: कीनेमेटीक्स एंड डायनामिक्स
- मैकेनिक्स: मोमेंटम एंड एनर्जी
- मैकेनिकल बिहेवियर ऑफ़ मैटेरियल्स, पार्ट 1, 2 और 3
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
यहां आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- मशीन डिज़ाइन पार्ट I - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- फंडामेंटल्स ऑफ़ वेव्स एंड वाइब्रेशन्स - एकॉले पोलीटेक्नीक
- इंट्रोडक्शन टू सोलर सेल्स - टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेनमार्क
- मॉडर्न रोबोटिक्स: मैकेनिक्स, प्लानिंग एंड कंट्रोल - नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
- मैकेनिक्स ऑफ़ मैटेरियल्स III: बीम बेंडिंग - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- हाउ थिंग्स वर्क: एन इंट्रोडक्शन टू फिजिक्स - वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
- विंड एनर्जी - टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेनमार्क
- सेमी कंडक्टर डिवाइसेस - यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो बोल्डर
- विंड रिसोर्सेज फॉर रिन्यूएबल एनर्जीज़ - एकॉले पोलीटेक्नीक
- सिमुलेशन एंड मॉडलिंग ऑफ़ नेचुरल प्रोसेसेस - जिनेवा यूनिवर्सिटी
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ITI कोर्स: रेडियो और टीवी मैकेनिक बनकर संवारें अपना करियर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation