पूरी दुनिया के विभिन्न कारोबारों में ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल्स अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं. जी हां! यह सच है कि किसी भी संगठन और उसके कर्मचारियों के निरंतर विकास के लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट हरेक कंपनी और/ या कार्यालय में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसलिए, आप भी इन फ्री ऑनलाइन एचआर मैनेजमेंट कोर्सेज को ज्वाइन करके एक एचआर मैनेजर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ बेस्ट फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण लिस्ट पेश कर रहे हैं. इसलिए, ध्यान से पढें यह आर्टिकल:
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का परिचय
मानव संसाधन प्रबंधन या ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की फील्ड पूरी दुनिया में लगातार व्यापक होती जा रही है. खासकर वर्तमान माहौल में किसी एफ़ीशियेंट, स्किल्ड, ट्रेंड और टैलेंटेड एम्प्लॉई को हायर करना काफी मुश्किल हो गया है. लेकिन, कुशल एचआर मैनेजर्स की यह प्रमुख जिम्मेदारी होती है कि वे ऐसे लोगों को हायर करें, जो उनकी कंपनी के बिजनेस गोल्स या वर्क मिशन्स को पूरा करने में सहायक हों. एम्पलॉईज की ट्रेनिंग, सैलरी और लीव्स को हैंडल करना भी इन्हीं की जिम्मेदारी होती है. यही कारण है कि इन दिनों एचआर की जरूरत करीब-करीब हर इंडस्ट्री में है.

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का प्रमुख उद्देश्य अपने स्टाफ़ की परफॉर्मेंस को बढ़ाना है ताकि उनके इंस्टीट्यूट के सभी उद्देश्य पूरे हो सकें. किसी एचआर मैनेजर का रोल अपने सभी एम्प्लॉईज़ का डाटा बेस मैनेज करने से लेकर, पर्सनल फाइल्स तैयार करना, हायरिंग करना, पे-रोल प्रोसेस करना होता है. ये पेशेवर परफॉर्मेंस मैनेजमेंट के साथ अपने इंस्टीट्यूट की कम्पेनसेशन स्ट्रेटेजी भी तैयार करते हैं. ऑफिस के वर्क कल्चर और एनवॉयर्नमेंट को कायम करना भी एचआर प्रोफेशनल्स की जिम्मेदारी होती है.
एचआर मैनेजमेंट कोर्स
एचआर मैनेजमेंट कोर्स के तहत आपको पर्सनल मैनेजमेंट, लेबर लॉ, इंडस्ट्रियल रिलेशन्स के बारे में पढ़ाया जाता है. लेकिन कुछ वर्षों से ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट, स्ट्रेटेजिक एचआर मैनेजमेंट, ऑर्गेनाइजेशनल बिहैवियर, ट्रेनिंग ऐंड डेवलपमेंट, करियर डेवलपमेंट, कोचिंग ऐंड मेंटरिंग, एम्प्लॉई एंगेजमेंट, कम्पेनसेशनल स्ट्रेटेजी जैसे विभिन्न टॉपिक्स भी पढ़ाए जा रहे हैं.
एलिसन के फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज
एलिसन पर आपके लिए निम्नलिखित विशेष फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्सेज (एचआर)
- ह्यूमन रिसोर्सेज इन दी फ़ूड सर्विस एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर
- इंटरनेशनल एंड स्ट्रेटेजिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट - डिसिप्लिन इन ऑर्गेनाइजेशन
- इफेक्टिव ह्यूमन रिसोर्स एडमिनिस्ट्रेशन
- मॉडर्न ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट - रिक्रूटमेंट एंड सिलेक्शन प्रोसेस - रिवाइज्ड
- फंडामेंटल्स ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्सेज - रिवाइज्ड इन 2017
- इंट्रोडक्शन टू ह्यूमन रिसोर्स कॉन्सेप्ट्स
- इंट्रोडक्शन टू मॉडर्न ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट - रिवाइज्ड
- मॉडर्न ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट - ट्रेनिंग एंड इंडक्शन - रिवाइज्ड
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज
कोर्सेरा पर आपके लिए उपलब्ध निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज आपको एक सफल एचआर मैनेजर बनने में मदद करेंगे:
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट: एचआर फॉर पीपल मैनेजर्स - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी
- लीडिंग: ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एंड लीडरशिप - मेक्वारे यूनिवर्सिटी
- प्रिपेयरिंग टू मैनेज ह्यूमन रिसोर्सेज - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी
- रिक्रूटिंग, हायरिंग एंड ऑनबोर्डिंग एम्पलॉईज - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी
- लीडिंग पीपल एंड टीम्स - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- पीपल एनालिटिक्स - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- लर्निंग, नॉलेज एंड ह्यूमन डेवलपमेंट - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- मैनेजिंग एम्पलॉई कंपनसेशन - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी
- मैनेजिंग एम्पलॉई परफॉरमेंस - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी
- डाइवर्सिटी एंड इन्क्लूज़न इन दी वर्कप्लेस - ESSEC बिजनेस स्कूल
फ्यूचर लर्न के सर्टिफिकेट सहित फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज
फ्यूचर लर्न पर ह्यूमन रिसोर्सेज में अपना करियर शुरू करने के लिए या फिर अपने एच आर स्किल्स को बढ़ाने के लिए आप निम्नलिखित कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं:
- पीपल मैनेजमेंट स्किल्स - CIPD
- एन इंट्रोडक्शन टू ऑर्गेनाईजेशनल बिहेवियर: हाउ टू अंडरस्टैंड योर पीपल - कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- वेल बीइंग एट वर्क: एन इंट्रोडक्शन - कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- एम्पलॉई एंगेजमेंट एंड मोटिवेशन: एन इंट्रोडक्शन - कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- अंडरस्टैंडिंग मॉडर्न बिजनेस एंड ऑर्गेनाइजेशन्स - स्ट्रेथक्लाइड यूनिवर्सिटी
ऑक्सफ़ोर्ड होम स्टडी सेंटर के सर्टिफिकेट सहित फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज
ऑक्सफ़ोर्ड होम स्टडी सेंटर के निम्नलिखित सर्टिफिकेट सहित फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज आपके एचआर स्किल्स को और निखार सकते हैं:
- एच आर कोर्स - लेवल 1
- एच आर मैनेजमेंट - लेवल 1 अवार्ड
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट - लेवल 2
- सर्टिफिकेट इन एच आर मैनेजमेंट - लेवल 3
- डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट - लेवल 4
- ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट - लेवल 5 डिप्लोमा
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
आपके लिए रहेंगे खास ये फ्री प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज और सर्टिफिकेशन्स
12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए टॉप मैनेजमेंट कोर्सेज और करियर स्कोप