भारत में पढ़ाये जाने वाले टॉप एमबीए स्पेशलाइजेशंस

यदि आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि कौन सा एमबीए स्पेशलाइजेशन मेरे लिए सबसे ज्यदा फिट रहेगा तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आपकी इस दुविधा को समाप्त करने के लिए टॉप 5 एमबीए स्पेशलाइजेशन के विषय में बता रहे हैं.

Top 5 MBA Specialisations in India
Top 5 MBA Specialisations in India

आज, भारत के बी-स्कूल्स कई एमबीए स्पेशलाइजेशन की पेशकश करते हैं जिनमें से कुछ बहुत ज्यदा लोकप्रिय हैं जबकि अन्य की अपनी अलग विशेषता है. इसलिए एमबीए स्कूल्स द्वारा कई स्पेशलाइजेशन की पेशकश एक साथ किये जाने के कारण अक्सर छात्र इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर किस स्पेशलाइजेशन का चयन किया जाय ?  सही स्पेशलाइजेशन का चुनाव न सिर्फ एमबीए की डिग्री लेने तक ही आवश्यक है बल्कि प्रोफेशनल करियर के दौरान भी इसका महत्वपूर्ण रोल होता है.इसलिए, एमबीए उम्मीदवारों के लिए यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि लोकप्रिय एमबीए स्पेशलाइजेशन में से कौन सा स्पेशलाइजेशन उनके करियर के लिए सर्वथा सटीक रहेगा?

5. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए

एचआर या मानव संसाधन में एमबीए भारतीय छात्रों के बीच एक लोकप्रिय एमबीए स्पेशलाइजेशन ऑप्शन है. यदि आप ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह एमबीए स्पेशलाइजेशन आपके लिए उपयुक्त ऑप्शन है. इस विषय की स्टडी के दौरान छात्र पेरोल सेलेक्शन, रिक्रूटमेंट, कपेंसेशन मैनेजमेंट तथा टैलेंटेड एम्प्लॉयी का सेलेक्शन आदि के विषय में व्यापक जानकारी हासिल करते हैं.

एक विशेष डोमेन होने के बावजूद भी  ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए किसी विशेष इंडस्ट्री तक ही अपने आपको सीमित नहीं रखता है क्योंकि लगभग हर ऑर्गनाइजेशन में एचआर मैनेजर्स की आवश्यकता होती है.

4. आई टी में एमबीए

आज के जिस डिजिटल युग में हमलोग जी रहे हैं उसमें इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने जीवन के हर पहलू पर अपना प्रभाव जमा लिया है.इसलिए आजकल  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए,उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्पेशलाइजेशन में से एक के रूप में उभरा है. यह स्पेशलाइजेशन उन एमबीए उम्मीदवारों के लिए एक आइडियल अपग्रेड है जिनके पास टेक्निकल स्किल्स हैं तथा जो बिजनेस डोमेन में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

कई एमएनसी के साथ ही साथ विख्यात लोकल टेक्नोलॉजी फर्म,टेक्नीकल कंसल्टेंट,बिजनेस डेवेलपमेंट मैनेजर तथा सिस्टम एनालिस्ट आदि जैसे पोस्ट के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए उम्मीदवारों की तलाश करते हैं. प्रासंगिक इंडस्ट्री एक्सपीरिएंस के बाद बहुत अच्छे पैकेज वाली नौकरी जैसे कि मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) या मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) आदि की संभावना बनती है.

3. ऑपरेशन मैनेजमेंट में एमबीए

भारत में एक और लोकप्रिय स्पेशलाइजेशन है ऑपरेशंस में एमबीए. यदि आप प्रोसेस और ऑर्गनाइजेशन से प्यार करते हैं, तो ऑपरेशंस में एमबीए आपके लिए आदर्श विकल्प है.इस स्पेशलाइजेशन के अंतर्गत छात्र प्रोडक्शन और मैनेजमेंट की मूल बातें तथा शॉप तथा फ्लोर का मैनेजमेंट आदि विषयों का विस्तार से अध्ययन करते हैं. किसी भी कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक बिजनेस डेवेलपमेंट प्रोसेस और एनवायरमेंट आदि का अध्ययन इस स्पेशलाइजेशन में विशेष रूप से कराया जाता है. ऑपरेशन में स्पेशलाइजेशन करने के बाद प्रोडक्ट मैनेजर या टेक्नीकल सुपरवाइजर की जॉब छात्र कर सकते हैं. पर्याप्त नॉलेज और एक्सपीरिएंस के आधार पर छात्र हाई पेइंग और जिम्मेदारी के पदों जैसे मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) और जेनरल मैनेजर्स के रूप में कार्य कर सकते हैं.

2. मार्केटिंग में एमबीए

मार्केटिंग में एमबीए एक और लोकप्रिय करियर विकल्प है जिसकी भारत में एमबीए उम्मीदवारों और मैनेजमेंट छात्रों द्वारा अत्यधिक मांग की जाती है. मार्केटिंग एक गतिशील और प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है जिसमें मैनेजर ऑर्गनाइजेशन और कस्टमर तथा यूजर्स के बीच एक पुल का कार्य करते हैं. बहिर्मुखी प्रतिभा वाले ऐसे एमबीए उम्मीदवार जो रिसोर्स मोबलाइजेशन में कुशल हों तथा जिनका कम्युनिकेशन स्किल बहुत बढ़िया हो मार्केटिंग के फील्ड में बहुत अच्छा कर सकते हैं तथा मार्केटिंग का फील्ड उनके लिए उपयुक्त है. मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन में एमबीए करने के बाद छात्र,प्रोजेक्ट मैनेजर,ब्रांड मैनेजर तथा मार्केटिंग मैनेजर के रूप में कार्य कर सकते हैं. मार्केटिंग में एमबीए करने का एक मुख्य लाभ यह है कि इसमें बहुत अच्छा पैकेज मिलने के साथ साथ करियर ग्रोथ की भी बहुत संभावना रहती है. पर्याप्त नॉलेज और एक्सपीरिएंस के आधार पर आप  चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के पद तक पहुँच सकते हैं.

1. फायनांस में एमबीए

फायनांस में एमबीए करना अधिकांश भारतीय छात्र पसंद करते हैं तथा यह उनका पसंदीदा विषय होता है. इस विषय के अंतर्गत कार्पोरेट फायनांस और प्रोजेक्ट से जुड़े विषयों की जानकारी छात्रों को प्रदान की जाती है.इसलिए अकाउंट्स बैकग्राउंड्स या फायनांस की अच्छी समझ वाले उम्मीदवार इस डोमेन में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं. फायनांस में एमबीए करने वाले उम्मीदवार कॉर्पोरेट कंपनियों में फायनांस मैनेजर,फायनांस एनालिस्ट और अकाउंट्स मैनेजर का कार्य कर सकते हैं. पर्याप्त नॉलेज और एक्सपीरिएंस के आधार पर  छात्र सीएफओ जैसे प्रमुख कार्यकारी (एग्जीक्यूटिव) पदों तक पहुँच सकते हैं. फायनांस में एमबीए उम्मीदवार  इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मर्चेंट बैंकिंग, फायनांस कंसल्टेंट,फायनेंसियल इंस्टीट्यूट्स तथा इंटरनेशनल फायनांस आदि के क्षेत्रों में भी जॉब कर सकते हैं.

हाल के कुछ वर्षों में मैनेजेंट क्षेत्र में कई स्पेशलाइजेशन जैसे हॉस्पिटलिटी और इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए आदि का विकास हुआ है. लेकिन इन उभरते नए स्पेशलाइजेशन के बावजूद अभी भी छात्र करियर ग्रोथ की अपार संभावनाओं के कारण इन 5 ट्रेडिशनल एमबीए स्पेशलाइजेशन पर ही बहुत ज्यादा फोकस करते हैं.

एमबीए कोर्सेज तथा कॉलेज के विषय में और अधिक वीडियो की जानकारी के लिए www.jagranjosh.com पर लॉगइन करें.

Cat Percentile Predictor 2022
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories