इंडियन इंजीनयर्स के लिए फ्री ऑनलाइन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कोर्सेज

स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग इमारतों, पुलों, हवाई जहाजों, वाहनों और अन्य संरचनाओं से संबंधित सिविल इंजीनियरिंग की एक महत्त्वपूर्ण ब्रांच है जिसे अब एक स्पेशलाइजेशन के तौर पर भी माना जा रहा है. 

Free Online Structural Engineering Courses for Engineers
Free Online Structural Engineering Courses for Engineers

देश-दुनिया में होने वाला सारा कंस्ट्रक्शन वर्क इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांचेज के तहत ही संपन्न होता है. इंजीनियरिंग में पहले अधिकतर लोग केवल सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ही परिचित थे लेकिन आजकल कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, और बायो-टेक इंजीनियरिंग के साथ ही इंजीनियरिंग की फील्ड में मानव समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप ही पूरी दुनिया में इंजीनियरिंग की कई नई-नई ब्रांचेज जैसेकि, केमिकल इंजीनियरिंग, एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.

भारत में अधिकतर स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स के लिए आज भी इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा पसंदीदा करियर ऑप्शन्स में से एक है. हमारे देश में अक्सर ऐसा कहा जाता है कि, भारत में आप एक इंजीनियर बनकर पता करें कि अब आपको अपने जीवन में क्या करना है? जब हम किसी इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन के चयन के बारे में चर्चा करते हैं तो इस कहावत में सच्चाई प्रतीत होती है. इसलिए, इस आर्टिकल में हम इंडियन इंजीनियर्स के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में उपलब्ध फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी आपसे साझा कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:

स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग का परिचय

स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग इमारतों, पुलों, हवाई जहाजों, वाहनों और अन्य संरचनाओं से संबंधित सिविल इंजीनियरिंग की एक महत्त्वपूर्ण ब्रांच है जिसे अब एक स्पेशलाइजेशन के तौर पर भी माना जा रहा है. विभिन्न किस्म के निर्मित उत्पादों की स्ट्रक्चरल इंटिग्रिटी सुनिश्चित करने के लिए अपना सहयोग और अन्य आवश्यकताओं की गणना करने के लिए प्रत्येक स्ट्रक्चरल इंजीनियर आर्किटेक्ट और डिजाइनरों के साथ मिलकर अपना काम करता है. प्रत्येक स्ट्रक्चरल इंजीनियर अपने काम में फिजिक्स, मैथ्स और कई अन्य विषयों के ज्ञान का इस्तेमाल करता है और स्ट्रक्चरल डिजाइन की आवश्यकताएं भूकंप क्षेत्रों और मिट्टी के प्रकारों के आधार पर भिन्न हो सकती हैं.

कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कोर्सेज

इस वेबसाइट पर इंडियन इंजीनियर्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:

•    स्ट्रक्चर ऑफ़ मैटर: एटम्स, मॉलिक्यूल्स, नेनोमैटेरियल्स - पार्ट 1 - सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी 
•    स्ट्रक्चर ऑफ़ मैटर: एटम्स, मॉलिक्यूल्स, नेनोमैटेरियल्स - पार्ट 2 - सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी 
•    मैकेनिक्स ऑफ़ मैटेरियल्स I: फंडामेंटल्स ऑफ़ स्ट्रेस एंड स्ट्रेन एंड एक्सियल लोडिंग - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
•    ऑटोडेस्क सर्टिफाइड प्रोफेशनल: रेविट फॉर स्ट्रक्चरल डिज़ाइन एग्जाम प्रेप - ऑटो डेस्क 
•    मैकेनिक्स ऑफ़ मैटेरियल्स III: बीम बेंडिंग - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 

कोर्सेज.कॉम - फ्री ऑनलाइन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कोर्सेज

इस वेबसाइट पर इंडियन इंजीनियर्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:

•    स्ट्रक्चरल डायनामिक्स - IIT, बॉम्बे 
•    स्ट्रक्चरल एनालिसिस II - IIT, बॉम्बे 
•    डिज़ाइन ऑफ़ स्टील स्ट्रक्चर्स - IIT, गुवाहाटी 
•    स्ट्रेंथ एंड वाइब्रेशन ऑफ़ मरीन स्ट्रक्चर्स - IIT, खड़गपुर
•    वाइब्रेशन ऑफ़ स्ट्रक्चर्स - IIT, खड़गपुर
•    स्टोचेस्टिक स्ट्रक्चरल डायनामिक्स - IISc, बैंगलोर 
•    स्ट्रेंथ ऑफ़ मैटेरियल्स - IIT, खड़गपुर

एड्क्स - फ्री ऑनलाइन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कोर्सेज

इस वेबसाइट पर इंडियन इंजीनियर्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:

•    दी आर्ट ऑफ़ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग: ब्रिजिस - प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी 
•    इंट्रोडक्शन टू एरोस्पेस स्ट्रक्चर्स एंड मैटेरियल्स - डेल्फ्ट टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी 
•    कॉन्वेक्स ऑप्टिमाइजेशन - स्टेनफोर्ड ऑनलाइन 
•    स्ट्रक्चरल मैटेरियल्स - सिलेक्शन एंड इकोनॉमिक्स - मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
•    रिजर्वायर जिओमैकेनिक्स - स्टेनफोर्ड ऑनलाइन 
•    प्रीटेनशंड स्ट्रक्चर्स - पुर्डू यूनिवर्सिटी 
•    फंडामेंटल्स ऑफ़ प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट - पुर्डू यूनिवर्सिटी

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग कोर्सेज

भारत में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग: कोर्सेज और करियर स्कोप

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बढ़िया रहेंगे ये फ्री ऑनलाइन केमिकल इंजीनियरिंग कोर्सेस

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories