केमिकल इंजीनियरिंग दरअसल, इंजीनियरिंग की एक ऐसी विशेष ब्रांच है जिसमें केमिकल्स, रॉ मैटेरियल्स और हमारे द्वारा खाए जाने वाले भोजन के बारे में ज्यादा सटीक जानकारी और समझ हासिल करने के लिए अन्य साइंस सब्जेक्ट्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री औरमैथमेटिक्स का उपयोग करना शामिल है. देश-दुनिया के केमिकल इंजीनियर्स यह सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास करते हैं कि, हमारी हर दिन की उपभोग और उपयोग की जाने वाली सभी चीजें सुरक्षित हैं और इनके निर्माण की प्रक्रिया स्वच्छ है.
इसी तरह, डेली लाइफ में उपभोग और उपयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं की समस्त उत्पादन प्रक्रिया श्रमिकों और आसपास के समुदाय के लिए यथासंभव जोखिम मुक्त रहे, यह प्रमुख जिम्मेदारी भी हमारे केमिकल इंजीनियर्स ही बखूबी निभाते हैं. विभिन्न केमिकल प्रोसेसेस की सटीक जानकारी और समझ इन पेशेवरों को जोखिम रहित विभिन्न उत्पादन प्रणालियों को डिजाइन करने की अनुमति देती है. जब कुछ गलत हो जाता है तो केमिकल इंजीनियर्स सम्बद्ध समस्या के समाधान तलाशने के लिए पुरजोर प्रयास करते हैं.

केमिकल इंजीनियरिंग से सम्बद्ध अन्य आवश्यकताओं में पर्यावरण नियमों की काफी अच्छी जानकारी शामिल है. कोई भी केमिकल इंजीनियर इन मुद्दों को आणविक स्तर पर समझता है, जिससे ताकि वह शुरू से अंत तक पूरी प्रक्रिया को संपन्न करने की व्यवस्था कर सके. इसलिए, इस आर्टिकल में हम इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन केमिकल इंजीनियरिंग कोर्सेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं:
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन केमिकल इंजीनियरिंग कोर्सेज
सुप्रसिद्ध इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं:
- मैटेरियल्स साइंस: 10 थिंग्स एव्री इंजीनियर शुड नो - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- मैटेरियल प्रोसेसिंग - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- एडवांस्ड केमिस्ट्री - केंटकी यूनिवर्सिटी
- स्टैटिस्टिकल मॉलिक्यूलर थर्मोडायनामिक्स - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी
- नैनोटेक्नोलाजी एंड नैनोसेन्सर्स, पार्ट 1 - टेकनियन - इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- स्टैटिस्टिकल थर्मोडायनामिक्स - कोलोराडो बाउल्डर यूनिवर्सिटी
- केमिकल्स एंड हेल्थ - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- सेफ्टी इन दी यूटिलिटी इंडस्ट्री - न्यू यॉर्क स्टेट उनिवेर्र्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू केमिस्ट्री: रिएक्शन्स एंड रेशोज़ - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- एक्सप्लोरिंग रिन्यूएबल एनर्जी स्कीम्स - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू केमिस्ट्री: स्ट्रक्चर्स एंड सोल्यूशन्स - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- नेचुरल गैस - न्यू यॉर्क स्टेट यूनिवर्सिटी
- केमिकल बायोलॉजी - जिनेवा यूनिवर्सिटी
- केमिकल्स एंड हेल्थ - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू फिजिकल केमिस्ट्री - मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन केमिकल इंजीनियरिंग कोर्सेज
लोकप्रिय ऑनलाइन वेबसाइट एड्क्स पर आपके लिए विश्व के कई सुप्रसिद्ध एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स निम्नलिखित कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं:
- केमिस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबिलिटी - वागेनिंजेन एक्स
- नैनो @ स्टेनफोर्ड - स्टेनफोर्ड ऑनलाइन
- साइंस एंड कुकिंग - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- माइक्रो एंड नैनोफेब्रिकेशन - EPFL
- प्लाज्मोनिक्स: फ्रॉम फंडामेंटल्स टू मॉडर्न एप्लीकेशन्स - ITMO यूनिवर्सिटी
- एनालिसिस ऑफ़ ट्रांसपोर्ट फिनोमिना I: मैथमेटिकल मेथड्स - MIT
- एनालिसिस ऑफ़ ट्रांसपोर्ट फिनोमिना II: एप्लीकेशन्स - MIT
कोर्सेस.कॉम - फ्री ऑनलाइन केमिकल इंजीनियरिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन वेबसाइट पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स भारत के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स जैसेकि, IITs और IIS निम्नलिखित प्रमुख केमिकल इंजीनियरिंग कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं:
- एडवांस्ड मैथमेटिकल टेक्निक्स इन केमिकल इंजीनियरिंग - IIT, खड़गपुर
- बायोकेमिकल इंजीनियरिंग - IIT, खड़गपुर
- केमिकल रिएक्शन इंजीनियरिंग - IIS, बैंगलोर
- फ्लूइड मैकेनिक्स - IIT, कानपूर
- इंट्रोडक्शन टू केमिकल इंजीनियरिंग - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- माइक्रोस्केल ट्रासपोर्ट प्रोसेसेस - IIT, खड़गपुर
- मल्टीफेज फ्लो - IIT, खड़गपुर
- मॉडर्न इंस्ट्रुमेंटल मेथड्स ऑफ़ एनालिसिस - IIS, बैंगलोर
- नावेल सेपरेशन प्रोसेसेस - IIT, खड़गपुर
- प्लांटवाइड कंट्रोल ऑफ़ केमिकल प्रोसेसेस
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
इंडियन इंजीनियर्स के लिए टॉप फ्री ऑनलाइन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्सेज
इन इंटरनेशनल वेबसाइट्स पर हैं आपके लिए फ्री ऑनलाइन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्सेज
कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्सेज