भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अकादमिक सेशन 2018 -19 के लिए विशेष छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है जो ख़ास तौर पर अल्पसंख्यक छात्रों के लिए है.इसको ऑनलाइन प्रस्तुत करने कि अंतिम तारिख 30 सितम्बर 2018 है. यह छात्रवृत्ति नए छात्रों (पहली बार आवेदक) तथा पुराने छात्रों(जिन्होंने 2017 -18 के दौरान छात्रवृत्ति प्राप्त की थी), दोनों के लिए उपलभ्द है.
अल्पसंख्यक छात्र जिस भी संस्थानों (विशवविद्द्यालयों, महाविद्द्यालयों, विद्द्यालयों), में शिक्षा प्राप्त कर रहे हों उनको रास्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 15 अगस्त 2018 तक अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है .
और अधिक जानकारी के लिए आप निचे प्रस्तुत इमेज को ध्यान पूर्वक पढ़ें:
मनस्वी सिंह, Buddy4Study ग्रुप के सी.ई.ओ. ने भारत में होने वले स्कालरशिप एग्जाम्स के बारे में काफी विस्तार से बात-चीत करते हुए इन एग्जाम्स के महत्व और सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. निचे दिए गये लिंक पर जाकर आप मनस्वी सिंह से हुई पूरी बात-चीत का विडियो देख सकते हैं और स्कालरशिप एग्जाम्स से जुड़े अपने हर सवाल का उत्तर पा सकते हैं:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation