गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब?

क्या आप गवर्नमेंट जॉब पाना चाहेंगे या प्राइवेट जॉब? जहाँ एक तरफ गवर्नमेंट जॉब में मिलने वाली सिक्यूरिटी है तो वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट जॉब में ज्यादा पैसे कमाने और तरक्की करने के विकल्प.

गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब
गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब

क्या आप गवर्नमेंट जॉब पाना चाहेंगे या प्राइवेट जॉब? जहाँ एक तरफ गवर्नमेंट जॉब में मिलने वाली सिक्यूरिटी है तो वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट जॉब में ज्यादा पैसे कमाने और तरक्की करने के विकल्प. पर शायद पिछले कुछ सालों में आई आर्थिक मंदी के चलते प्राइवेट जॉब्स को लेकर हमारी धारणा बदल चुकी है.शायद इसीलिए अब फिर वो समय आ गया है जहाँ अधिकांश माता पिता की इच्छा है कि उनके बच्चे गवर्नमेंट जॉब्स में ही जाएँ.

प्राइवेट जॉब में काम का प्रेशर गवर्नमेंट जॉब की अपेक्षा अधिक होता है. गवर्नमेंट जॉब में प्रोमोशन तथा सैलरी हाइक धीरे धीरे होती है तथा एक निश्चित सीमा से अधिक हाइक बेस्ट परफॉरमेंस के बावजूद भी नहीं मिलती. सबको सामान सैलरी हाइक मिलती है लेकिन यह बात प्राइवेट जॉब में नहीं है. अगर आप बेस्ट परफॉरमर हैं तो आपको सैलरी में अन्य एम्प्लॉयी की तुलना में बहुत अधिक हाईक मिल सकती है और आपका प्रोमोशन भी हो सकता है.

Career Counseling

वैसे दोनों ही जॉब्स के अलग अलग फायदे और नुकसान हैं और यह व्यक्ति के प्रकृति पर निर्भर करता है. अगर आप महत्वाकांक्षी हैं तथा आपको रिस्क लेने में आनन्द आता है तो बेशक प्राइवेट जॉब आपके लिए बहुत अच्छी है. आगर आप शांति पूर्वक धैर्य के साथ प्रोग्रेस तथा प्रोमोशन के लिए इन्तजार करने वाले प्रकृति के हैं तो निःसंदेह गवर्नमेंट जॉब आपके लिए फायदेमंद रहेगी.

अधिकांश कॉलेज स्टूडेंट्स का सपना एक बेहतर जॉब पाने का होता है. चलिए उन्ही से जानने की कोशिश करते हैं कि वे किस जॉब में जाना पसंद करेंगे या फिर उनकी पहली प्राथमिकता क्या होगी ?

छात्र के लिए सवाल आप किस जॉब में जाना चाहते हैं प्राइवेट या गवर्नमेंट और क्यों ?

छात्र का जवाब – मैं गवर्नमेंट जॉब में जाना चाहती हूँ. गवर्नमेंट जॉब में जॉब सिक्योरिटी होती है तथा इसके अतिरिक्त अन्य फैसिलिटी और बेनिफिट्स प्राइवेट जॉब्स की तुलना में बहुत अधिक मिलते हैं. इसमें टारगेट एचिव न करने पर जॉब जाने का खतरा भी नहीं होता है.

छात्र के लिए सवाल आप प्राइवेट जॉब में जाना क्यों चाहते हैं ?

छात्र का जवाब- प्राइवेट सेक्टर में टैलेंट को अधिक महत्व दिया जाता है और अगर आपमें टैलेंट है तो आप बहुत जल्दी ही अपने लाइफ में मनचाही तरक्की पा सकते हैं.इसके अतिरिक्त सैलरी पैकेज भी कई मामलों में गवर्नमेंट जॉब से बहुत अधिक होती है. छोटे लेवल से शुरुआत कर बहुत जल्दी टैलेंट और परीश्रम के बल पर हायर लेवल पर पहुंचा जा सकता है.

छात्र के लिए सवाल आपको सरकारी नौकरी ही क्यों चाहिए ?

छात्र का जवाब- सरकारी जॉब में सिक्योरिटी होती है. एक बार गवर्नमेंट जॉब मिल जाने के बाद आपके फेमिली की लाइफ भी सुरक्षित हो जाती है. दुर्घटना की स्थिति में गवर्नमेंट परिवार की भरपूर मदद करती है.प्राइवेट जॉब में ऐसा नहीं होता है. इसलिए सिक्योरिटी एक मुख्य कारण है इस जॉब में जाने की.

छात्र के लिए सवाल क्या आपको नहीं लगता कि प्राइवेट जॉब में ग्रोथ की ज्यादा अपॉरचुनिटी है ?

छात्र का जवाब- इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्राइवेट जॉब में ग्रोथ की ज्यादा अपॉरचुनिटी होती है. प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन की ग्रोथ पूरी तरह उसके एम्प्लॉयी के काम पर ही निर्भर करता है. इसलिए उनकी ग्रोथ पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. लेकिन लाइफ में ओवरऑल सिक्योरिटी और मनी बहुत मायने रखता है इसलिए मुझे गवर्नमेंट जॉब ज्यादा पसंद है.

छात्र के लिए सवाल क्या आपको लगता है की गवर्नमेंट जॉब में कम काम और ज्यादा आराम की गलत धारणा अब बदल रही है?

छात्र का जवाब- हाँ अब पहले वाली बात नहीं रही कि एक बार गवर्नमेंट जॉब मिल गयी तो बहुत काम करने की जरुरत नहीं है.अब दोनों ही सेक्टर में काम करना जरुरी हो गया है. काम नहीं करने पर गवर्नमेंट जॉब में भी अब सस्पेंशन तथा अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब दोनों ही क्षेत्रों में काम का दबाव तथा कॉम्पिटीशन है.

ग्लोबलाइजेशन के इस युग में प्राइवेट सेक्टर में अधिकतम ग्रोथ की संभावना है और इसी वजह से ज्यादतर युवावों का रुझान इस तरफ है लेकिन करियर ग्रोथ तथा फैसिलिटीज के बावजूद भी जॉब सिक्यूरिटी और सामाजिक सम्मान के कारण गवर्नमेंट जॉब के प्रति लोगों का क्रेज अब भी बरकरार है.

अगर आपको हमारा यह वीडियो अच्छा लगा तो इसे शेयर करना न भूलें. ऐसे ही रोचक और जानकारी पूर्ण वीडियो देखने के लिए हमारी वेबसाईट www.jagranjosh.com पर लॉग इन करें.

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play