गाँधीनगर एवं अहमदाबाद के लिए मेट्रो-लिंक एक्सप्रेस (मेगा) ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक और सहायक प्रबंधक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :22 दिसंबर 2016 (ईमेल द्वारा)
पदों का विवरण :
पद का नाम :
•सहायक महाप्रबंधक (अंडर ग्राउंड-ई एंड एम)- 1 पद
•सहायक महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक)- 1 पद
•वरिष्ठ प्रबंधक(रोलिंग स्टॉक)- 1 पद
•वरिष्ठ प्रबंधक (एएफसी)- 1 पद
•प्रबंधक (टेलीकॉम)- 1 पद
•उप प्रबंधक (सिग्नलिंग)- 1 पद
•वरिष्ठ प्रबंधक (एफएंड ए)- 1 पद
•उप प्रबंधक (एफएंड ए)- 1 पद
•सहायक प्रबंधक(एफएंड ए)- 2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :इनपदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 दिसंबर 2016तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation