हिंदू कॉलेज, दिल्ली ने स्थायी आधार पर नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 24 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं.: एचसी/एडमिन.(16-17)/एनटी पद/002; दिनांक – 30.03.17
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 अप्रैल 2017
पदों का विवरण:
- एमटीएस- लाइब्रेरी अटेंडेंट - 4 पद
- एमटीएस- लैब अटेंडेंट (कंप्यूटर लैब) - 1 पद
- एमटीएस- लैब अटेंडेंट (फिजिक्स लैब) - 5 पद
- एमटीएस- लैब अटेंडेंट (केमिस्ट्री लैब) - 5 पद
- एमटीएस- लैब अटेंडेंट (बॉटनी लैब) – 2 पद
- एमटीएस- लैब अटेंडेंट (जूलॉजी लैब) – 3 पद
- बियरर– 6 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- एमटीएस- लाइब्रेरी अटेंडेंट - (1) किसी राज्य के राज्य शिक्षा बोर्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं परीक्षा पास. (2) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस में प्रमाण पत्र.
- एमटीएस- लैब अटेंडेंट (कंप्यूटर, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी लैब) – (1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषयों के साथ 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास.
- Bearer– (1) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं. पास या समकक्ष योग्यता. (2) उम्मीदवार की अच्छा स्वास्थ्य, आदते एवं पर्सनालिटी होनी चाहिए.
Age Limits (as on 24 April 2017)
- सभी एमटीएस पदों के लिए– 27 वर्ष
- बियरर पदों के लिए– 30 वर्ष
आवेदन शुल्क
अनारक्षित /ओबीसी – रु.200/-
एससी / एसटी/ पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए – कोई आवेदन शुल्क नहीं
चयन प्रक्रिया
सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि कॉलेज की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.hinducollege.ac.in एवं www.du.ac.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 24 अप्रैल 2017 तक इस पते पर भेजें – प्रिंसिपल, हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली-110007.
---------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
25000+ सरकारी टीचर जॉब 2017 : TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation