आज के युग में शायद ही कोई व्यक्ति सोशल मीडिया से अपरिचित होगाl आज हर छोटा-बड़ा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा हैl सोशल मीडिया न केवल हमें दुनिया के कोने-कोने से जोड़ता है बल्कि हमें स्वंतत्र रूप से अपने विचार दुनिया के समक्ष रखने में भी मदद करता हैl स्कूली छात्रों की इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स में ख़ास दिलचस्पी रहती हैl यह विद्यार्थियों को किताबों के बहार की दुनिया का नए तरीके से अनुभव कराता हैl आज जहाँ एक मज़बूत शख़्सियत के रूप में उभरने के लिए मज़बूत संबंधों और प्रभावशाली संवाद की ज़रूरत होती है, सोशल मीडिया सामान्य संपर्क या संवाद के साथ-साथ नई चीज़ें सीखने में और कैरियर को तराशने में भी पूरी सहायता उपलब्ध कराता है। ज़रूरत है तो बस इसके सही इस्तेमाल कीl
आज इस लेख की मदद से हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में चर्चा करेंगे जिनसे हमें पता चलेगा कि किस तरह छात्र सोशल मीडिया का समझदारी से इस्तेमाल करते हुए अपनी लर्निंग को मज़बूत बना सकते हैंl
1. सार्थक व प्रभावशाली Communities को करें फॉलो
फेसबुक हो, लिंक्डइन हो, ट्विटर हो या इंस्टाग्राम, हर जगह किसी ख़ास विषय, अवसर या परीक्षा से जुड़े ग्रुप्स या कम्युनिटीज़ मौजूद होते हैं जिनमे लोग उस विषय या अवसर से जुड़ी हर महत्त्वपूर्ण व लेटेस्ट जानकारी शेयर करते रहते हैंl उदाहर्ण के तौर पर बोर्ड एग्जाम से जुड़ी कम्युनिटी में परीक्षा से जुड़ी हर ताज़ा अपडेट या महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री के बारे में, उस कम्युनिटी से जुड़े विद्यार्थी या अध्यापक लगातार चर्चा करते रहते हैं, जिससे आपको सभी अपडेट बिना ज़्यादा समय या एनर्जी बर्बाद किए मिलते रहते हैंl
इसके अलावा यह स्वभाविक है कि ज़्यादातर छात्रों को किसी एक जटिल विषय में मुश्किल अ रही होगी जिसके संदर्भ में अलग-अलग छात्र अपनी-अपनी समस्सया शेयर करेंगे और कुछ दुसरे छात्र या अध्यापक उस समस्सया का हल विभिन्न नज़रियों से देंगेl इससे छात्रों को उस समस्सया के बारे में अलग-अलग दृष्टिकोणों से सोचने में मदद मिलेगी और उनकी लर्निंग एबिलिटी में वृद्धि होगीl
परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए कैसा हो आपका टाइम टेबल? जानें 7 ये बातें
2. अपना स्वयं का ग्रुप या कम्युनिटी करें तैयार
यह सोशल मीडिया का शिक्षा में मदद करने के लिए दूसरा सबसे असरदार तरीका हैl विद्यार्थी अपना स्वयं का ग्रुप तैयार कर सकते हिं जिसमें वे अपने सहपाठियों, अध्यापकों और उस विषय से जुड़े अन्य विशेषज्ञों को शामिल कर सकते हैंl इससे पढ़ते दौरान अगर आपको किसी विषय में कोई मुश्किल आ रही हो, तो आप बिना देर किए अपने सहपाठियों या अध्यापकों से ऑनलाइन मदद ले सकते होl जैसे कि ग्रुप में ज़्यादातर लोग आपकी पहचान के ही होंगे तो उनसे संवाद करते समय भाषा की भी कोई रुकावट नहीं होगीl
3. रचनात्मक संवाद में सक्रिय रूप से लें हिस्सा
एक सहयोगी स्टडी नेटवर्क बनाने से और उसमें सक्रय रूप से हिस्सा लेने से आपके ज्ञान में अवश्य ही वृद्धि होगीl किसी एक विषय में चर्चा के दौरान आप उस विषय पर अपने विचार रखते हो और दूसरों के विचारों को समझते हो जिससे उस ख़ास विषय के प्रति आपके भीतर मौजूद जानकारी और मज़बूत हो जाती हैl इसलिए बिना यह सोचे कि आपके द्वारा लिखा कोई प्रश्न या कथन सही होगा या नहीं
इसके अलावा एक्टिव संवाद की मादा से कोई भी छात्र कक्षा में अनुपस्थित रहने पर भी वहाँ पढ़ाये पाठ या विषयों के बारे में और अन्य दैनिक जानकारी को ग्रुप में मौजूद अपने दोस्तों या अध्यापकों से प्राप्त कर सकता है, ताकि अनुपस्थित होने की वजह से उसका पाठ्यक्रम पीछे न रह जाएl
हर विद्यार्थी में होनी चाहिए ये ख़ास आदतें अगर चाहते हैं सफ़ल व सुखद भविष्य
4. ऑनलाइन अध्ययन सामग्री की मदद लें
सोशल मीडिया का यह एक और बेहद महत्वपूर्ण व सकारात्मक उपयोग है जिसमें विद्यार्थी वीडियोज़, एनीमेशन, ऑनलाइन स्टडी नोट्स, आदि की मदद से अपने पास मौजूद अध्ययन सामग्री को और विस्तृत कर सकते हैंl यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पे प्रमोट होने वाले विभिन्न स्टडी मटिरिअल छात्रों की स्मस्स्याओं को ध्यान में रखते हुए व उनकी समझने की शक्ति के अनुसार विशेषज्ञों द्वारा ही बनाये जाते हैंl लेकिन विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इन अध्ययन सामग्री को मुहैया करवाने वाली साइट्स का नाम व उसकी प्रमाणिकता ज़रूर जाँच लेंl जैसे कि jagranjosh.com एक विश्वसनीय एजुकेशन वेबसाइट है जिसमें मौजूद सभी लेख व अन्य ज़रूरी अध्ययन सामग्री विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती हैl
इस तरह हमने देखा कि सोशल मीडिया का उपयोग देश और दुनिया में नए-नए दोस्त बनाकर उनके साथ व्यर्थ की गप-शाप करने की बजाये, इसको सार्थक रूप से इस्तेमाल करने से विद्यार्थी अपनी लर्निंग एबिलिटी में वृद्धि करते हुए शिक्षा में भरपूर मदद हासिल कर सकते हैंl लेकिन सोशल मीडिया का उपयोग स्वयं के इस्तेमाल करने के तौर – तरीकों पर निर्भर करता है कि हम इसका अपने जीवन में कैसा प्रभाव देखना चाहते हैं।
CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ये कुछ सवाल... आपके लिए जानना है ज़रूरी
किशोरावस्था में बच्चों के बदलते सवभाव को कैसे संभालें माँ-बाप?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation