पुलिस विभाग में काम करना किसी भी व्यक्ति के लिए केवल आजीविका चलाने भर का कार्य नहीं होता बल्कि इस विभाग में जॉब करना बेहद चुनौतीपूर्ण होने के साथ साथ किसी भी नागरिक के लिए गर्व की बात भी होती है. तो आइए आज हम जानते हैं कि कैसे प्राप्त की जा सकती है पुलिस विभाग में नौकरी,क्या-क्या है पात्रता मानदंड और अन्य आवश्यकताएं.
पुलिस विभाग में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको उन मानकों पर खरा उतरना होगा जो इस डिपार्टमेंट द्वारा यहाँ के कर्मियों के लिए तय किए गए हैं. पुलिस विभाग में जॉब करने के इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित अलग-अलग मानकों पर फिट उतरना अनिवार्य है. (अलग अलग राज्यों में इन मानकों में विभिन्नता हो सकती है) -
क्या है पुलिस में भर्ती की प्रक्रिया -
पुलिस विभाग में जॉब करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को शारीरिक टेस्ट के साथ लिखित परीक्षा भी क्लिअर करनी होती है. 90 मिनट की लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों केउत्तर देने होते हैं जिनमें हर क्वेश्चन 60 मार्क्स का होता है. रोंग आन्सर पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. इसके अंतर्गत हर गलत ज़वाब पर 0.15 अंक की कटौती की जाती है.
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले कैंडिडेट्स को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाँच परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.
1. कद (पुरुष अभ्यर्थी के लिए)
सामान्य वर्ग - पुलिस में भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों का कद 172 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए.
आरक्षित वर्ग - कम से कम 169 सेंटीमीटर अवश्य होना चाहिए.
2.सीना
सामान्य वर्ग - कम से कम 83 सेंटीमीटर ( बिना फुलाए )
87 सेंटीमीटर (फुलाने के बाद)
आरक्षित वर्ग - 81 सेंटीमीटर (बिना फुलाए)
85 सेंटीमीटर (फुलाने के बाद)
-कद (महिला अभ्यर्थियों के लिए)
सामान्य वर्ग - 160 सेंटीमीटर
आरक्षित वर्ग - 157 सेंटीमीटर
इसके बाद बारी आती है शारीरिक दक्षता की. पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता की जाँच के लिए अलग अलग मानक तय किए गए हैं जिन पर खरा उतरना उनके लिए अनिवार्य है.
पुरुष अभ्यर्थी के लिए -
5 किलोमीटर के फासले को 25 मिनट में दौड़ कर तय करना होगा.
महिला अभ्यर्थियों के लिए -
2.5 किलोमीटर के डिस्टेन्स को 15 मिनट में दौड़ कर पूरा करना अनिवार्य.
आयु सीमा -
21 से 30 वर्ष
ओबीसी के लिए – 33 वर्ष
एससी/एसटी के लिए – 35 वर्ष
एक्स सर्विसमेन के लिए आयु सीमा में 5 वर्षों की अतिरिक्त छूट मिलने का प्रावधान है.
नंबर ऑफ़ ऐटेम्पट्स -
जनरल – 4 ऐटेम्पट्स
ओबीसी – 7 ऐटेम्पट्स
एससी/एसटी – नो लिमिट
कैसे करें तैयारी -
परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स निम्नलिखित है -
* सबसे पहली बात क्योंकि इस परीक्षा में शारीरिक टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए पढाई के साथ साथ शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देना भी अनिवार्य होगा. जिनका सीना कम हो उन्हें पुशअप और प्रोटीन रिच डाईट से सीना बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.
* बाज़ार से परीक्षापयोगी किताबें तथा मॉडल पेपर खरीदकर तैयारी की जा सकती है. नेट पर भी इससे सम्बंधित मटेरियल की तलाश कर के स्वाध्याय किया जा सकता है. दो महीने पहले से अध्यन करना पर्याप्त होगा.
* कोई कोचिंग या इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन किया जा सकता है.
* टाइम मैनेजमेंट बनाकर स्टडी और फिटनेस वर्क दोनों पर समान फोकस रखना और पुलिस में भर्ती के लिए समय समय निकलती वेकेंसियों पर आवेदन करते रहना अभ्यर्थियों के लिए कारगर सिद्ध होगा.
* सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि कभी भी अपना कॉन्फिडेंस कम ना होने दें क्यूँकि आप एक पुलिसमैन बनने जा रहे हैं जिसके बाद अपराध नियन्त्रण और कानून को विजयी बनाना आपके ख़ुद के हाथों में होगा.
महिला और पुलिस का जॉब -
आमतौर पर देखा जाता है कि महिलाएँ पुलिस की जॉब में जाना ज्यादा पसंद नहीं करती हैं. मेरे हिसाब से महिलाओं को पुलिस की नौकरी को अपना करियर बनाने के लिए प्राथमिकता के तौर पर चुनना चाहिए इससे वे समाज की वंचित और शोषित महिलाओं के हक़ के लिए कुछ कर सकती हैं जो कि उनका दायित्व भी है.
भले हीं यह जॉब बड़े सुकून का ना हो पर जिस जीवन में चुनौती ना हो वह जीवन भी तो नीरस हीं होता है ! चुनौतियों से खेलने में और चुनौतियों के बीच जीने में हीं जीवन का असली मज़ा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation