हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने फायर स्टेशन ऑफिसर और सब-फायर स्टेशन ऑफिसर लिखित परीक्षा 2018 के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है. अब, परीक्षा 12 जनवरी 2019 को पंचकूला में आयोजित की जाएगी.
फायर स्टेशन ऑफिसर एग्जाम 2018-19 सुबह के सत्र में यानी 10.30 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि सब-फायर स्टेशन ऑफिसर एग्जाम 2018-19 शाम के सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों को सुबह की पाली में परीक्षा देनी है वह उन्हें सुबह 9.30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट कर सकते हैं और शाम की पाली में उपस्थित होने वालों को दोपहर 2.00 बजे से पहले रिपोर्ट करना होगा.
लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2019 से एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षा के लिए आयोग कोई भी पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा. उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउन लोड करना होगा.
इससे पहले, परीक्षा की तिथि 4 जनवरी 2019 निर्धारित की गई थी. आयोग ने प्रशासनिक त्रुटियों के कारण परीक्षा स्थगित कर दी.
डाउन लोड फायर स्टेशन ऑफिसर और सब-फायर स्टेशन ऑफिसर परीक्षा शेड्यूल 2019
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation