HSSC SI भर्ती 2021: HSSC द्वारा निकाली गयी सब-इंस्पेक्टर की वेकेंसी के लिए अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें. उल्लेखनीय है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. बढ़ाई गयी तिथि के अनुसार आपअब 9 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट - hssc.gov.in पर पुलिस विभाग में ग्रुप-सी के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. HSSC SI के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 19 जून 2021 से adv32021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx पर शुरू होगा. हरियाणा एसआई के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई 2021 है. हालांकि, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2021 है.
HSSC हरियाणा पुलिस एसआई महत्वपूर्ण तिथियां:
1.आवेदन शुरू होने की तिथि - 19 जून 2021
2.आवेदन की अंतिम तिथि - 09 जुलाई 2021 रात 11:59 बजे तक
3. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 13 जुलाई 2021
HSSC हरियाणा पुलिस एसआई रिक्ति विवरण:
सब इंस्पेक्टर - 465 पद
पुरुष - 400 (जनरल = 144, एससी = 72, बीसीए = 56, बीसीबी = 32, ईडब्ल्यूएस = 40, ईएसएम-जनरल = 28, ईएसएमएससी = 8, ईएसएम-बीसीए = 8, ईएसएम-बीसीबी = 12)
महिला - 65 (जनरल = 24, एससी = 12, बीसीए = 09, बीसीबी = 05, ईडब्ल्यूएस = 06, ईएसएम-जनरल = 05, ईएसएमएससी = 01, ईएसएम-बीसीए = 01, ईएसएम-बीसीबी = 02)
HSSC हरियाणा पुलिस एसआई वेतन:
रु. 35400- 112400- लेवल-6, सेल-I।
HSSC एसआई पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष योग्यता.
2. हिंदी या संस्कृत एक विषय के साथ मैट्रिक या उच्चतर;
आयु सीमा:
21-27 वर्ष
HSSC एसआई के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा:
1. नॉलेज टेस्ट (80% वेटेज)
2. फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी)
3. शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
HSSC एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन 19 जून से 09 जुलाई 2021 तक यूआरएल पते http://adv3/2021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx का उपयोग करके भरा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation